सलमान, कैटरीना और दीपिका से लेकर ये सेलेब्स वेडिंग परफॉर्म के लिए चार्ज करते हैं इतनी मोटी फीस
- बड़ी और नामचीन हस्तियों की शादी समारोह में बॉलीवुड सेबेल्स परफॉर्म करते नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी में शामिल होने और परफॉर्म करने के लिए ये करोडो रुपये चार्ज करते हैं. आइये आपको बतातें हैं वेडिंग परफॉर्म के लिए बॉलीवुड सेलेब्स कितनी फीस चार्ज करते हैं.

आपने बॉलीवुड सेलेब्स को कई शादी समारोह में शामिल होते या परफॉर्म करते देखा होगा. हाल ही में सलमान खान नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे प्रलय पटेल की शादी में परफॉर्म करते दिखे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुई. आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के जाने माने सेलेब्स किसी भी शादी में सामिल होने और परफॉर्म करने के लिए मोटी तगड़ी फीस चार्ज करते हैं. आइये आपको बताते हैं कि दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, सलमान खान और ऋतिक रोशन से लेकर अन्य सेलेब्स कितनी फीस लेते हैं.
रणवीर सिंह - गली बॉय रणवीर सिंह शादी में अपने परफॉर्में के लिए 1 करोड़ रुपये की डिमांड करते हैं.
बच्चों के सामने मलाइक-अमृता में हुई दो-दो हाथ, छोटी बहन ने बड़ी बहन को पछाड़ा
सलमान खान- सलमान खान की बात करें तो भाईजान की वेडिंग परफॉर्मेंस फीस 2 करोड़ रुपये है.
कैटरीना कैफ- बॉलीवुड की चिकनी चमेली कैटरीना कैफ शादी में परफॉर्मेंस के लिए 3.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वह सबसे हाइटेस्ट पेड वेडिंग परफॉर्मर हैं.
शाहरुख खान- कैटरीना कैफ की तरह बादशाह शाहरुख खान भी शादी में शामिल होने या परफॉर्म करने के लिए 3.5 करोड़ चार्ज करते हैं.
ऋतिक रोशन- बात करें ऋतिक रोशन की तो वह वेडिंग परफॉर्म के लिए 2.5 करोड़ रुपये लेते हैं.
रणबीर कपूर- रणबीर कपूर शादी में शामिल होने और परफॉर्म करने के लिए 2 करोड़ रुपये की डिमांड करते हैं.
दीपिका पादुकोण- पति रणवीर सिंह की तरह दीपिका भी वेडिंग परफॉर्म के लिए 1 करोड़ चार्ज करती हैं.
प्रियंका चोपड़ा- देसी गर्ल प्रियंका के लख लख ठुमकों की कीमत 2.5 करोड़ है.
अक्षय कुमार- बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की बात करें तो अक्षय शादी में शामिल होने और परफॉर्म के लिए 2.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम लेते हैं.
सलमान खान को मुंबई में सांप काटने के बाद पैतृक शहर इंदौर में दुआओं का दौर
अन्य खबरें
सलमान खान को सांप ने काटा, जन्मदिन से ठीक पहले अस्पताल में भर्ती हुए एक्टर
बच्चों के सामने मलाइक-अमृता में हुई दो-दो हाथ, छोटी बहन ने बड़ी बहन को पछाड़ा
क्या रनवीर ने सुशांत से छीनी थी फिल्म 83? रिलीज होते ही ट्रेंड हुआ #Boycott83
Year Ender 2021: सुष्मिता सेन, आमिर खान, नुसरत जहां से लेकर इन सेलेब्स के टूटे रिश्ते और दिल