टाइगर 3 के सेट से सलमान का लुक वायरल, गोल्डेन दाढ़ी-लंबे बाल में पहचानना मुश्किल

Smart News Team, Last updated: Mon, 23rd Aug 2021, 9:46 AM IST
  • बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ रशिया में अफकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान सेट से एक्टर का फर्स्ट लुक वायरल हो गया है. इसमें वह गोल्डनेस दाढी और लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. इस लुक में सलमान को देख उन्हें पहचानना मुश्किल है. 
टाइगर 3 के सेट से सलमान खान का फर्स्ट लुक वायरल. फोटो साभार-सोशल मीडिया

एक्टर सलमान खान बीते शुक्रवार को ही फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रशिया पहुंचे हैं. इनदिनों फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी इस दौरान उनके साथ है. फिल्म की शूटिंग के बीच सलमान खान का टाइगर 3 से पहला लुक सामने आया है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में फिल्म से सलमान का फर्स्ट लुक देख उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. वह गोल्डेन लबें बाल और दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म से भाईजान का पहला लुक देख फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग में हो रही शूटिंग के दौरान सलमान की कई फोटो उनके फैन पेज पर शेयर की गई है.भूरे बाल और दाढी के साथ ही एक्टर ने माथे पर लाल रंग का बैंड बांधा हुआ है. एक फोटो में सलमान के साथ उनके भाई सोहेल खान के बेटे और भतीजा निर्वाण खान को भी देखा जा सकता है. 

क्रिकेटर से रॉकस्टार बनें धोनी, नया लुक देख फैंस ने रणवीर सिंह से कर डाली तुलना

 टाइगर 3 सलमान खी साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' की तीसरी फ्रेंचाइजी है. पहली फिल्म ‘एक था टाइगर’ दूसरी ‘टाइगर जिंदा है’ और तीसरी ‘टाइगर 3’. पिछली दोनों फिल्मों में वह रॉ एजेंट के किरदार में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. अब देखना है कि सलमान की टाइगर 3 को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.

टाइगर 3 की कुछ शूटिंग पहले ही मुंबई में की जा चुकी है. अब रशिया के बाद ऑस्ट्रेलिया और टर्की में भी इसकी शूटिंग की जाएगी. टाइगर 3 को लेकर खबर है कि ये सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक होगी. फिल्म के रिलीज डेट को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसे अगले साल 2022 में रिलीज किया जा सकता है.

'KGF Chapter 2' के रिलीज डेट का एलान, पोस्टर में दिखी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट

 

अन्य खबरें