स्कूल में सलमान खान को मिली थी ऐसी सजा, प्रिंसिपल से पिता सलीम ने कही थी ये बात
- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने स्कूल लाइफ का एक किस्सा कपिल शर्मा के शो में साझा किया. यह किस्सा तब का था जब सलमान खान चौथी क्लास में थे. जिसमें फीस ना भरने की वजह सलमान खान को क्लास से बाहर खड़ा कर दिया.

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की बहुत ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सलमान खान के फैंस हमेशा सलमान खाने के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते है. फिर चाहे वो बातें सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ की हो या फिर पर्सनल लाइफ की. सलमान खान के फैंस अपने सुपरस्टार से जुड़ी हर खबर से आपके आपको अपडेट रखना चाहते है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पहुंचे थे. जहां पर सलमान खान ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा साझा किया. सलमान खान ने बताया कि एक बार सलमान खान के पापा अपने काम पर से वापस लौट रहे थे. तब उन्होंने देखा कि सलमान खान क्लास के बाहर फ्लैग पॉल के पास में खड़े हुए हैं, तो सलमान खान के पापा उनके पास आए और पूछा कि अब ऐसा क्या कर दिया जो यहां पर सलमान खान खड़े है.
पाखी हेगड़े ने खूबसूरत फोटो शेयर कर फैंस को किया इंप्रेस, जमकर हो रही तारीफ
इसके बाद दोनों साथ में प्रिंसिपल के पास पहुंचे. वह जाकर पता चला की स्कूल की फीस ना भरने की वजह से सलमान खान को बाहर खड़ा किया हुआ है. तब सलमान खान के पापा ने बोला कि अभी उनके पास पैसे की थोड़ी दिक्कत चल रही है. वो फीस भर देंगे. अगर सजा देनी है तो उनको दे दो और उसके बाद सलमान खान जाकर क्लास के बाहर फ्लैग पॉल के पास जाकर खड़े हो गए.
अन्य खबरें
काजल राघवानी ने क्यूट वीडियो शेयर कर फैंस को बनाया दीवाना, आ रहे काफी कमेंट्स
'नन्हे बा उमर' गाने में पवन सिंह संग रोमांस करती नजर आईं शुभी शर्मा, देखें