सलमान खान का नया गाना Main Chala रिलीज, तमिल एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल संग भाईजान का रोमांस
- सलमान खान का नया गाना 'मैं चला' आज रिलीज हो गया है. गाने में भाईजान तमिल एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर ने गाया है.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए टीजर रिलीज की बात कही थी, जिसके बाद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इस बार भाईजान कोई बड़ा धमाका करने वाले हैं और ठीक ऐसा ही हुआ. इसके बाद शुक्रवार को सलमान ने अपने नए गाने 'मैं चला' की झलक दिखाई. टीजर वीडियो शेयर करते हुए जानकादी दी गई कि ये गाना शनिवार को रिलीज किया जाएगा. टीजर में सलमान खान और प्रज्ञा जायसवाल की जोड़ी देख फैंस खुश हो गए. आज आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म करते हुए ‘मैं चला’ गाने का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है.
'मैं चला' गाना बेहद खूबसूरत है और सबसे खास बात यह है कि इस गाने में नई जोड़ी और नया कलेवर देखने को मिल रहा है. मैं चला गाने में सलमान तमिल एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल संग रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी पहली बार एक साथ देखने को मिली, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
सलमान के वकील Shrikant Shivade का 67 की उम्र में निधन, हिट एंड रन केस से हुए थे फेमस
खूबसूरत साड़ी लुक में प्रज्ञा जायसवाल ने सभी का दिल जीत लिया तो वहीं सलमान खान बड़े बालों में पगड़ी लगाए हुए दंबग अंदाज में नजर आए. काफी समय बाद सलमान को लंबे बालों में सिख लुक में देखा गया. वहीं पगड़ी पहने हुए सलमान हाल ही में फिल्म ‘अंतिम’ में दिखे थे.
गाने को बॉलीवुड पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने गाया है. गाना बेहद खूबसूरत और रोमांटिक है. इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज के साथ सलमान खान फिल्म्स ने प्रड्यूस किया है. 'आज मैं चला' टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है.
यहां देखिए मैं चला गाने का वीडियो-
अन्य खबरें
प्रियंका-निक से पहले प्रीति जिंटा, शाहरुख, आमिर जैसे कई सेलेब्स सरोगेसी से बने पैरेंट्स
जानिए क्या होती है सरोगेसी, जिससे प्रियंका बनीं मां, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
Priyanka Chopra ने दिया Good news, सोशल मीडिया पर सरोगेसी से मां बनने की दी जानकारी
Video: बालों को संवारने के चक्कर में गिरने से बचीं उर्फी,यूजर्स बोले- ‘पियक्कड़’