सलमान खान की 'कभी ईद कभी दिवाली' फिल्म नहीं हुई डिब्बाबंद, इस दिन से शूटिंग शुरू
- सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के डिब्बाबंद होने तकी खबर पिछले काफी समय से आ रही था. हालांकि सलमान खान ने एक बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर इस फिल्म के बारे में जानकारी दी है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक बार फिर से सलमान खान के संग इस फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं. अब इसी बीच सलमान खान की एक और फिल्म कभी ईद कभी दीवाली को लेकर खबर आ रही है. दरअसल कहा जा रहा है कि सलमान खान की ये फिल्म अभी डिब्बा बंद नहीं हुई है. कभी ईद कभी दिवाली के प्रोड्यूजर साजिद नाडियाडवाला हैं, और ये फिल्म 300 करोड़ के बजट से बन रही है.
हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने कभी ईद कभी दिवाली के बंद होने की खबरों जबरदस्त हिंट दिया है. सलमान खान की फिल्म राधे हाल ही में रिलीज हुई थी, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई. इसी बीच ये खबर आने लगी थी कि राधे के फ्लॉप हो जाने के कारण सलमान खान कभी ईद कभी दिवाली को बंद करने के मूड में हैं. हालांकि अब ऐसा कुछ भी नहीं है. जैसे ही कभी ईद कभी दिवाली के बंद होने की खबर सामने आई थी, वैसे ही यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए थे.
We would like to deny all the #FakeNews #EmbarassingJournalism
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) September 12, 2021
The set is being constructed & songs have already been recorded. Shooting begins in 2 Months 🙏@Koimoi https://t.co/sjztlUoX2a
नंदिता महतानी संग सगाई की खबर पर विद्युत जामवाल ने लगाई मुहर, कमांडो स्टाइल में किया था प्रपोज
अब प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला मूवीज के द्वारा ट्वीट कर इन सभी अफवाहों को बकवास बताया गया है. इस फिल्म के लिए सेट भी बन चुका है, साथ ही गाने भी रिकॉर्ड किए जा चुके हैं. कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग दो महीने के अंदर शुरू हो जाएगी. ये कयास लगाया जा रहा है कि नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. कभी ईद कभी दिवाली फिल्म में सलमान खान पूजे हेगड़े के संग रोमांस करती हुई नजर आएंगी.