Video: नेगेटिविटी को दूर करने में 7 बार टूटा सलमान खान के सिग्नेचर ब्रेसलेट का पत्थर
- सलमान खान के फैंस और उनके करीबियों को पता है कि भाईजान हमेशा अपने हाथ में एक सिग्नेचर ब्रेसलेट पहने रहते हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. इसमें जब उनसे ब्रेसलेट से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जो शायद इससे पहले आप नहीं जानते होंगे.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को शायद ही कभी ब्रेसलेट के बिना देखा गया हो. वह हमेशा अपने दाहिने हाथ में एक सिग्नेचर ब्रेसलेट पहने रहते हैं. यहां तक कि फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी सलमान अपना ब्रेसेलेट नहीं उतारते. सलमान इस ब्रेसलेट को चाहे जिस कारण पहनते हों. लेकिन आज लड़कों के बीच ये खास फैशन भी बन गया है. सलमान के ब्रेसलेट की तरह ही बाजार में ऐसी ही ब्रेसलेट की कॉपी मिलती है, जिसे लड़के पहनते हैं. लेकिन सलमान का ब्रेसलेट कई मायनों में खास है.
ये किसी की कॉपी नहीं बल्कि पिता से बिना नायाब तोहफा है. सलमान ने खुद इस बात का खुलासा किया है. सलमान के फैन क्लब में एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की गई है. इसमें सलमान ने खुद ब्रेसलेट के पीछे की कहानी का राज खोला.वीडियो में सलमान पिता से गिफ्ट के तौर पर मिले इस ब्रेसलेट के बारे में बताते हैं.
महादेव के मोहित रैना ने गर्लफ्रेंड अदिति संग की शादी, फोटो देख कहेंगे 'शिव-पार्वती' की जोड़ी
थ्रोबैक वीडियो में देखा जा सकता है कि, सलमान किसी प्रोग्राम में है, एक फैन ने उनसे ब्रेसलेट के स्टोन (पत्थर) के महत्व के बारे में पूछा जिसे वो हमेशा पहने रहते हैं. फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा- 'मेरे पिता हमेशा इसे हाथों में पहने रहते थे और उनके हाथों में ये बहुत कूल लगती थी. बच्चे जैसे किसी चीज खेलते हैं मैं भी उनके ब्रेसलेट से खेला करता था. फिर जब मैंने काम शुरू किया तो, उन्होंने मुझे ठीक वैसा ही दिया. इस पर लगे पत्थर को फिरोजा कहा जाता है.
ब्रेसलेट की खासियत के बारे में बताते हुए सलमान वीडियो में कहते हैं-' इससे क्या होता है कि अगर आप पर कोई भी नेगेटिविटी आने वाली होती है तो पहले यह (पत्थर फिरोजा) उसे ले लेता है. जिससे इसमें दरारें आ जाती है. यह मेरा सातवां पत्थर है.'
मिस्र में SRK फैन ने की भारतीय महिला की मदद, कहा-'शाहरुख के देश से हो इसलिए भरोसा है'
अन्य खबरें
मिस्र में SRK फैन के ने की भारतीय महिला की मदद, कहा-'शाहरुख के देश से हो इसलिए भरोसा है'
महादेव के मोहित रैना ने गर्लफ्रेंड अदिति संग की शादी, फोटो देख कहेंगे 'शिव-पार्वती' की जोड़ी
मां बनने वाली हैं काजल अग्रवाल, पति गौतम किचलू ने दी प्रेग्नेंसी की GOOD NEWS
नए साल पर मृणाल ठाकुर ने सुनाई बुरी खबर, जर्सी एक्ट्रेस हुईं कोरोना पॉजिटिव