राहुल वैद्य से सलमान खान ने कहा- दिशा परमार बॉयफ्रेंड के संग थाईलैंड में है
- बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने शो में ही अपनी गर्ल फ्रेंड दिशा परमार को उनके जन्मदिन पर नेशनल टीवी पर शादी के लिए प्रोपोज़ किया था. इसी बात पर सलमान ने वीकेंड के वॉर में ये बात भी कही और राहुल को छेड़ा.

बिग बॉस 14 का हिस्सा बने राहुल वैद्य जो एक सिंगर भी हैं. वीकेंड के वार के रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने राहुल को छेड़ते हुए बातें कहीं. राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर अपनी गर्ल फ्रैंड दिशा परमार को शादी के लिए दिशा के जन्मदिन पर प्रोपोज़ किया था. राहुल वैद्य का प्रपोजल काफी वायरल हुआ था सोशल मीडिया पर. सलमान खान ने वीकेंड के वार में इस बारे में बात करते हुए राहुल से कहा की वो तो थाईलैंड में अपने बॉय फ्रेंड के साथ एन्जॉय कर रहीं हैं.
उन्होंने ये बात तब कही जब राहुल ने उनसे पूछा की क्या दिशा का कोई मैसेज आया तो सलमान खान ने उनसे ये बात कहते हुए मजाक किया. जब सलमान खान ने ये बात कही तो बिग बॉस 14 के घर में रह रहे सभी सदस्य जोर जोर से हॅसने लगे. सलमान खान के ऐसा कहने पर राहुल वैद्द बहुत बुरी तरीके से डर गए.
सुपरस्टार धनुष के 'राउडी बेबी' का सोशल मीडिया पर धमाल, व्यूज हुए 1 अरब के पार
राहुल वैद्द ने सलमान खान से कहा की वो ऐसा न कहे. इसके बाद सलमान खान ने राहुल वैद्य को कहा की स्टोर रूम में जाओ वहा कुछ हैं. ये सुनकर राहुल वैद्य को लगा की शायद दिशा का भेजा हुआ कोई मैसेज हो, लेकिन जब राहुल वैद्द स्टोर रूम में गए और देखा तो वहा पर एक प्रॉप था. जो एक टास्क से जुड़ा था. जिससे उनके अरमान टूट गए. जब राहुल स्टोर रूम से बाहर आते हैं तो सलमान उनको बताते हैं की दिशा का कोई मैसेज अभी नहीं आया हैं.
अन्य खबरें
देखिए पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत 'उगी हे सुरुजमल नइयो ना डोले'
'जनि कर तु आनाकानी' गाने में काजल राघवानी के साथ रोमांस करते नजर आए खेसारी लाल