Bigg Boss 15: फैंस मना रहें इस कंटेस्टेंट के जीत का जश्न, फिनाले से पहले विनर का नाम आउट !
- बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है. आज विनर के नाम की घोषणा की जाएगी. फिलहाल टॉप 4 में शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश ने जगह बनाई है. आज इन चारों में से किसी एक के नाम बिग बॉस 15 की ट्रॉफी होगी. लेकिन सोशल मीडिया पर इस कंटेस्टेंट का नाम ट्रेंड कर रहा है.

रिएलिटी शो बिग बॉस सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला शो है. हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं. शो में कई कंटेस्टेंट ने ट्रॉफी तक पहुंचने के लिए संघर्ष किया लेकिन एक-एक सभी बाहर निकलते गए. फलिहाल शो में टॉप 4 फाइनालिस्ट प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पहुंचे हैं. इन चारों में कोई एक बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा.
बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले शनिवार 29 जनवरी और रविवार 30 को शुरू हो गया है. शनिवार को हमने देखा कि रश्मि देसाई घर से बाहर हो गईं. वहीं ग्रैंड फिनाले को मेकर्स ने स्पेशल बनाने के लिए शहनाज गिल को बुलाया. शहनाज शो में बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने पहुंचीं.
Mauni Suraj Kissing Video: मौनी रॉय-सूरज नांबियार ने किया लिपलॉक, किसिंग वीडियो वायरल
आज रविवार को भी ग्रैंड फिनाले दिलचस्प होने वाला है. आज शो में गौहर खान, श्वेता तिवारी, गौतम गुलाटी और पिछले साल की विनर रुबीना दिलैक शामिल होंगी. वहीं दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी फिल्म गहराइयां को प्रमोशन करने के लिए फिनाले में पहुंचेंगे.
बिग बॉस के विनर के नाम को लेकर अब कर सस्पेंस बना हुआ है. सभी सेलेब्स ने भी विनर के नाम को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस अपने अपने पंसदीदा सेलेब्स को ही विनर बता रहे हैं. बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट राहुल देव ने ट्विटर पर कहा कि, वह करण कुंद्रा को विनर के रूप में देखते हैं.
वहीं बिग बॉस से जुड़े हैंडल के मुताबिक निशांत भट्ट ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर हो गए हैं. इसके बाद करण कुंद्रा ने अपने और तेजस्वी के लिए भी ब्रिफकेस को चुना.ऐसे में फिनाले के टॉप 2 में प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी हैं. फिलहाल बिग बॉस 15 का विनर कौन होगा और चमचमाती ट्रॉफी किसे मिलेगी. इसके दिन आज रात तक का इंतजार करना पड़ेगा.
इस मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहें ऋतिक रोशन! एक दूसरे का हाथ थामे रेस्टोरेंट के बाहर हुए स्पॉट
अन्य खबरें
Teaser: Pani Pani के बाद खेसारी-अक्षरा फिर मचाएंगे धमाल, वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगा गाना
Mauni Suraj Kissing Video: मौनी रॉय-सूरज नांबियार ने किया लिपलॉक, किसिंग वीडियो वायरल
‘राउडी बेबी’ पर मौनी ने पति सूरज नांबियार के साथ लगाए जबर्दस्त ठुमके,देखें Video