सलमान खान की राधे में दिशा पटानी निभाएंगी जैकी श्रॉफ की बहन का रोल !

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 12:35 PM IST
दिशा पटानी का राधे में क्या रोल होगा इसे लेकर नई डिटेल सामने आई है। सलमान खान की राधे यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई फिल्म में दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ का रोल एक दूसरे से जुड़ा है। जानिए इन किरदारों के बारे में पूरी डिटेल।
सलमान खान की राधे में दिशा पटानी निभाएंगी जैकी श्रॉफ की बहन का रोल !

सलमान खान की राधे यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई में दिशा पटानी का क्या रोल होगा, इसे लेकर नई डिटेल सामने आई है। हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो दिशा पटानी राधे में जैकी श्रॉफ की बहन का रोल निभा सकती हैं। दोनों बहन-भाई के रोल में देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं जैकी श्रॉफ और दिशा पटानी के साथ में कई सीन भी होंगे जिसमें दोनों भाई बहन का आमना सामना देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी तक इन जानकारियों को लेकर औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कोरोना के चलते साल 2020 ईद पर सलमान खान की राधे रिलीज नहीं हो पाई। अब कहा जा रहा है कि 2021 की ईद पर राधे रिलीज होगी। लेकिन अभी भी ये साफ नहीं है कि राधे ओटीटी पर रिलीज होगी या फिर थिएटर में। हाल में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म सलमान खान को राधे के लिए करोड़ों का ऑफर कर रहे हैं। एक ओटीटी ने तो 230 करोड़ की डील करने के लिए रुचि दिखाई। लेकिन अभी फिल्म को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई।

बता दें दिशा पटानी राधे से पहले भी फिल्म भारत में सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि भारत में दिशा पटानी का आइटम सॉन्ग था जोकि सलमान खान के साथ ही था। इस सॉन्ग की सक्सेस ऐसी थी कि उन्हें नई फिल्म भी सलमान खान के साथ करने को मिल गई। वहीं सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह बहनोई आयुष की अंतिम में नजर आएंगे। इसके अलावा वह इस साल किक 2 की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।

 

अन्य खबरें