इस साल की गणेश चतुर्थी परिवार के साथ सेलिब्रेट नहीं करेंगे सलमान खान, जानें वजह

Swati Gautam, Last updated: Thu, 9th Sep 2021, 2:41 PM IST
  • इस साल टाइगर-3 मूवी की शूटिंग के चलते सलमान खान अपने परिवार के साथ गणेश चथुर्ती नहीं सेलिब्रेट कर पाएंगे. इस समय कटरीना कैफ और सलमान खान तुर्की में फिल्म का शूट कर रहे हैं.
इस साल की गणेश चतुर्थी परिवार के साथ सेलिब्रेट नहीं करेंगे सलमान खान

आपने देखा होगा हर साल सलमान खान अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार एकदम धूमधाम से मनाते हैं लेकिन इस बार के गणेशोत्सव में सलमान खान की कमी झलकेगी. जी हां, इस बार के गणेशोत्सव में सलमान खान के घर पर गणपति बप्पा तो आयेंगे लेकिन इस खुशी के मौके पर सलमान खान बीजी होने के कारण अपने परिवार के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे. दरअसल टाइगर-3 के शूट के चलते सलमान खान इस समय इंटरनेशन शूटिंग पर हैं. इसी कारण इस साल की गणेश चतुर्थी पर सलमान खान के परिवार को बिना उनकी मौजूदगी के गणेशोत्सव सेलिब्रेट करना पड़ेगा.

मालूम हो कि टाइगर-3 मूवी की शूटिंग जारी है जिसमें इमरान हाशमी, कैटरीना कैफ और सलमान खान मेन रोल में नजर आएंगे. इस मूवी की शूटिंग विदेश में की जा रही है जैसे रूस, तुर्की और ऑस्ट्रेलिया. मीडिया खबरों की मानें तो इस समय सलमान खान और कैटरीना कैफ तुर्की में शूट कर रहे हैं उनका रूस का शूट पूरा हो चुका है. कुछ दिन पहले सलमान खान ने तुर्की के टूरिज्म मिनिस्टर से मुलकात भी की थी जिसकी तस्वीरें सामने आई थीं.

पब्लिक इवेंट में पहुंचीं नुसरत जहां से पूछा गया बच्चे के पिता का नाम, मिला ये जवाब

वहीं इमारान हाशमी पहली बार मूवी टागर-3 में सलमान खान के साथ नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि वे कैटरीना कैफ और सलमान खान को ज्वाइन करके काफी खुश हैं. उनका कहना है कि इमरान हाशमी हमेशा से सलमान के साथ काम करना चाहते थे ये सपना अब जाकर पूरा होने वाला है. वहीं जानकारी अनुसार इस साल के गणेशोत्सव में सलमान खान का परिवार गणपति बप्पा को डेढ़ दिन तक अपने घर में रखेंगे. जिसके बाद गणेश विसर्जन किया जाएगा.

अन्य खबरें