समांथा ने नागा चैतन्य से अलग होने के बाद पहली बार सोशल मीडिया की अफवाहों पर किया रिएक्ट, बोलीं...
- समांथा अक्किनैनी और नागा चैतन्य ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वो लोग अलग हो रहे हैं. जिसके बाद से समांथा को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आईं.

समांथा अक्किनैनी और नागा चैतन्य बीते लंबे समय से अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए थे. हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस कपल ने तलाक की घोषणा की है. तलाक की घोषणा के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हाल ही में समांथा ने एक पोस्ट शेयर किया है, इस दौरान उन्होंने कई अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ी है. दरअसल जबसे समांथा अपने पति नागा चैतन्य से अलग हुई हैं तबसे एक्ट्रेस पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे थें. अब इन सब अफवाहों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.
साथ ही अपने फैंस को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है, तो वहीं समांथा ने ट्रोलर्स के लिए भी मैसेज किया है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर समांथा ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने अपने दर्द को बयां करते हुए अंत में हस्ताक्षर किया है. अपने नोट में समांथा ने लिखा है कि आपकी भावुकता ने मेरी पर्सनल लाइफ की समस्याओं में मुझे अंदर तक छू लिया है. आप सभी का शुक्रिया मेरे साथ हमदर्दी दिखाने के लिए और मेरे खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों के खिलाफ बचाव करने के लिए.
ड्रग्स केस में फंसे आर्यन तो शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर BYJU'S ने लगाई रोक!
वे ऐसा कहते हैं कि मेरे अफेयर्स थे, बच्चा नहीं चाहती थी मैं. एक ऑपरच्यूनिस्ट हूं मैं, और अबॉर्शन करवाया है मैंने. अपने आप में तलाक एक दर्दभरी प्रक्रिया है, इससे उबरने के लिए मुझे समय दे दो. लगातार मुझपर पर्सनल अटैक हो रहा है. लेकिन वादा करती हूं मैं कि कुछ भी ऐसा नहीं होने दूंगी जिससे टूट जाऊं. फैंस समांथा के इस नोट को खूब पसंद कर रहे हैं.
अन्य खबरें
Bigg Boss 15: उमर रियाज के प्रोफेशन का अफसाना खान ने उड़ाया मजाक, मिला ये जवाब
आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म एक्शन हीरो में नए अवतार में आएंगे नजर
आर्यन खान के सपोर्ट में सोनू सूद, लखीमपुर कांड पर स्वरा भास्कर ने जताई नाराजगी
ड्रग्स केस में फंसे आर्यन तो शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर BYJU'S ने लगाई रोक!