समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य शादी के चार साल बाद हुए अलग, तलाक कंफर्म

Anuradha Raj, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 5:50 PM IST
  • समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने शादी के चार साल बाद अलग होने का फैसला ले लिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस कपल ने अलग होने की जानकारी दी है.
समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के चार साल बाद इस कपल ने अलग होने की घोषणा कर दी है. पिछले काफी समय से खबर आ रही है कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य अलग होने वाले हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस कपल ने तलाक की घोषणा की है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सामंथा ने जानकारी दी है कि वो अपने पति से अलग हो रही हैं.पोस्ट में सामंथा ने लिखा है कि बहुत ही ज्यादा विचार-विमर्श करने के बाद मैं और चाई इस फैसले पर पहुंचे हैं कि हमें अलग हो जाना चाहिए. 

अब हमने पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला ले लिया है. उन्होंने आगे लिखा कि हमारे रिश्ते का मूल एक दशक से अधिक की दोस्ती थी. ऐसे में सामंथा ने अपने फैंस से अनुरोध किया है कि वो लोग मुश्किल वक्त में उनका समर्थन करें. हमें प्राइवेसी दें, जिससे हमें आगे बढ़ने में परेशानी ना हो. नागा चैतन्य और सामंथा ने एक दूसरे के साथ मनम, ये माया चेसावे और ऑटोनगर जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया. 

Umer Sharif Death: नहीं रहे पाकिस्तान के सबसे बड़े कॉमेडियन उमर शरीफ, कैंसर से हार गए जंग

सके बाद साल 2017 में इस कपल ने सादी कर ली थी. इस कपल ने दो रिवाजों से शादी की थी. एक तो दक्षिण भारत की रस्मों से और एक ईसाई धर्म से. हाल ही में नागा चैतन्य ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें सामंथा मौजूद नहीं थी.जिसके बाद ये कंफर्म हो गया कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य अलग हो गए.

 

अन्य खबरें