समर सिंह और आकांक्षा दुबे के सॉन्ग नमरिया कमरिया में को मिले इतने व्यूज
- भोजपुरी सिनेमा जगत के कलाकार समर सिंह और हॉट एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का सुपरहिट गाना ‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ ने 60 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. जिसके लिए समर सिंह ने अपने फैंस के प्रति आभार भी जाहिर किया है.

भोजपुरी सिनेमा जगत के युवा कलाकार समर सिंह ने बहुत ही कम समय में अपनी दमदार पहचान भोजपुरी इंडस्ट्री में बना ली है. समर सिंह आए दिन अपने गानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. समर सिंह इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हिट मशीन बने हुए है. इन दिनों समर सिंह का हर गाना जबरदस्त सुपरहिट हो रहा है. समर सिंह का एक गाना ‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है. समर सिंह के इस गाने को फैंस बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे है और अपना भरपूर प्यार भी लूटा रहे है. समर सिंह के इस सुपरहिट गाने ‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ ने यूट्यूब पर तहलका मचा कर रख दिया है. वही इस गाने ने एक बहुत बड़ा अचीवमेंट हासिल किया हुआ है.
भोजपुरी स्टार समर सिंह का सुपरहिट गाना ‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ को अब तक 60 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस इंटरनेट पर समर सिंह के इस गाने को खूब सर्च कर रहे है और देख रहे है. वहीं समर सिंह ने भी अपने दर्शकों को प्यार जताते हुए उनके गाने को इतना प्यार देने के लिए अपना आभार भी जाहिर किया है. समर सिंह ने अपने सभी फैंस को उनके दिए हुए प्यार के लिए दिल से धन्यवाद दिया है.
गुंजन सिंह के बाद अब खेसारी लाल यादव का बोलबम गीत जल्द होगा रिलीज
गाने में समर सिंह के साथ हॉट एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रहीं है. आकांक्षा दुबे अपनी दिलकश अदाओं से अपने हर फैन को अपना दीवाना बना लेती है. समर सिंह और आकांक्षा दुबे की जोड़ी को भी फैंस बहुत पसंद कर रहे है.
अन्य खबरें
बारिश होते ही 'टिप-टिप बरसा' पर जंगल में डांस करने लगीं रवीना टंडन, वीडियो वायरल
मृणाल ठाकुर का लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट देख फैंस बोले- तूफानी