समर सिंह के भोजपुरी गाने 'करवटिया' ने मचाया तहलका, धमाकेदार डांस वीडियो वायरल
- सोशल मीडिया पर इन दिनों सिंह और आकांक्षा दुबे का सबसे बवाल रोमांटिक सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.
भोजपुरी गानों का ऐसा क्रेज है जिसके रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया के ट्रेंड पर आ जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ते ही जा रही है. भोजपुरी सिनेमा में भी एक से बढ़कर एक सिंगर और एक्टर हैं, जिसके गाने और फिल्में कमाल कर जाती है. उन्ही फेमस सिंगर में से एक समर सिंह जिनेक गाने तो खूब पसंद किए ही जाते हैं साथ ही फिल्मों में भी धमाल मचाते हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों सिंह और आकांक्षा दुबे का सबसे बवाल रोमांटिक सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. इस गाने का नाम है 'करवटिया'अब इस गाने पर एक लड़की ने कमर तोड़ डांस किया है जो तहलका मचा रहा है. समर सिंह के सुपरहिट गाने 'करवटिया' पर एक लड़की का बेहद धासूं डांस देखने को मिल रहा है, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
शादी के बाद यामी गौतम ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की बेहद ही खूबसूरत फोटो
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे गानों में अपने ग्लैमरस और बोल्ड लुक के लिए जानी ही जाती हैं मगर इस गाने में आकांक्षा ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं. गाने में उनके बेहद मनमोहक दृश्य समर सिंह के साथ फिल्माए गए हैं जो बॉलीवुड फिल्मों के रोमांटिक सीन को भी मात दे रहे हैं. एक्ट्रेस अपने अलग-अलग लुक में हर एक भोजपुरी दर्शक की सांसें अटका दे रही हैं.
अन्य खबरें
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का दमदार गाना 'चित बदली खिया के' कर रहा धमाका, देखें
अनीता हसनंदानी समेत पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में आए कई सेलेब्स, कहा- सच आएगा सामने
कातिलाना अदाओं से मोनालिसा फैंस पर गिरा रही बिजलियां, जबरदस्त फोटोशूट किया शेयर
आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की बेहद ही खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल