सैंडलवुड ड्रग रैकेट: जेल से बचने को इस एक्ट्रेस ने यूरिन सैंपल में मिलाया पानी

Smart News Team, Last updated: Sun, 13th Sep 2020, 4:05 PM IST
  • सेंडलवुड ड्रग रैकेट में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी ने डोप टेस्ट से बचने के लिए अपने यूरिन सैंपल में पानी मिलाकर उसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की. पुलिस इस केस में रागिनी समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी

कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी ने ड्रग टेस्ट की जांच में छेड़खानी करने का प्रयास किया है. सूत्रों के अनुसार एक्ट्रेस रागिनी ने ड्रग टेस्ट के लिए जरूरी यूरिन सैंपल में पानी मिलाकर उसे खराब करने की कोशिश की है.

आपको बता दें कि सेंडलवुड ड्रग रैकेट केस में 4 सितंबर को रागिनी को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद रागिनी का पहला डोप टेस्ट के लिए जनरल हॉस्पिटल बेंगलुरु में कराया गया. जहां उन्होंने सैम्पल के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. उन्होंने अपने यूरिन सैंपल में पानी मिला दिया. हालांकि पुलिस को रागिनी की इस करतूत का तुरंत पता चल गया और उसके बाद उनका दूसरा सैंपल लिया गया. इसके बाद रागिनी अपने दूसरे सैंपल के साथ कोई छेड़छाड़ ना कर सके,पुलिस ने इस बात का पूरा ध्यान रखा. इसके अलावा रागिनी द्विवेदी का हेयर सैंपल भी लिया गया है.

शिवसेना ने कंगना समेत अक्षय कुमार पर साधा निशाना, कहा-मुंबई ने उन्हें भी दिया है

पुलिस ने इन सैंपल को हैदराबाद की लैबोरेट्री में भिजवा दिया है. पुलिस के अनुसार इसके जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि संदिग्ध ने पिछले चार-पांच महीनों के दौरान रख लिए हैं या नहीं. यह टेस्ट इन्वेस्टिगेशन टीम को अहम सबूत दे सकता है.

रागिनी द्विवेदी के अलावा पुलिस ने इस केस में एक्ट्रेस संजना गलरानी को भी गिरफ्तार किया है. इन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस केस में सबसे पहले आरटीओ क्लर्क रविशंकर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पूछताछ में रवि ने रैकेट में शामिल बाकी लोगों के नाम लिए. बेंगलुरु पुलिस अभी तक इस केस में 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

क्ट्रेस मोनालिसा ने किया ऐसा धांसू हॉट डांस, VIDEO देख दीवाने हो रहे फैन्स

गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. इसके बाद प्रोटोकॉल के तहत उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया.

अन्य खबरें