संजना संघी ने शेयर की लेटेस्ट फोटो, हाथ में दिखी मिशेल ओबामा की बुक ‘Becoming’
- एक्ट्रेस संजना संघी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन फोटो में संजना ने मिशेल ओबामा की बुक ‘Becoming’ हाथ में पकड़ी हुई है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना संघी ने फिल्म दिल बेचारा के साथ बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया. फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. इस फिल्म के बाद संजना कुछ म्यूजिक वीडियो में नजर आई. वहीं एक्टिंग के अलावा संजना सोशल मीडिया पर भी खूब देखी जाती है. वैसे तो संजना हमेशा ही इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो वीडियो शेयर करती रहती है. लेकिन इस बार उनका फोटोशूट कुछ ज्यादा ही खास है.
दरअसल संजना ने बाजार मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है, जिसकी फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटोशूट में खास बात यह है कि संजना मे हाथ में मिशेल ओबामा की बुक ‘बिकमिंग’ हाथ में पकड़ी हुई है. बता दें कि अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा की ये बुक ओडियो में भी जारी की गई है. इस बुक के लिए उन्हें साल 2020 में ग्रैमी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. इस बुक में मिशेल ने अपने जीवन और व्हाइट हाउस में बिताए पल को उल्लेखित किया है.
संजना संघी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में मिशेल की इस पुस्तक के बारे में लिखा है-मेरे जीवन के कठित परिस्थियों में , मैं मिशेल ओबामा की 'बिकमिंग' की तरह ही एकांत और सूकून की खोज करने के साथ साथ अपने अनुभवों के माध्यम से ताजा विचारों को ढूंढती हूं, जो मिसेज ओबामा ने अपनी इस यात्रा के बारे में साझा की है. जब वह एक यंग लड़की थी और आज वह कहां हैं.
सनी लियोनी ने डेनियल वेबर को दी शादी की 10 वीं सालगिरह की बधाई, कहा- तुम रॉक हो
अन्य खबरें
हुमा कुरैशी का आने वाला शो महारानी का धमाकेदार टीजर रिलीज, देखें वीडियो
कविता कौशिक ने बिग बॉस को बताया फेक रियालिटी शो, कही ये बात
करीना कपूर ने कुछ इस अंदाज में शेयर की फोटो, फैंस भी कह रहे- अरे वाह!
कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी अब नहीं होगी 23 अप्रैल को रिलीज