भंसाली के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे, दीपिका को याद आई डायरेक्टर संग पहली मुलाकात

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Aug 2021, 9:49 PM IST
  • डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने सिनेमा इंडस्ट्री में अपने शानदार 25 साल आज पूरे कर लिए. इस खास मौके पर उन्हें तमाम सेलेब्स की बधाईंया मिल रही है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भंसाली के लिए एक खास नोट लिखा है, साथ ही इसमें उन्होंने डायरेक्टर के साथ अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया.
संजय लीला भंसाली ने इंडस्ट्री में पूरे किए शानदार 25 साल. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

हम दिल दे चुके सनम, देवदास, गोलियों का रासलीला राम लीला, ब्लैक, सांवरिया, गुजारिश, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी मोस्ट आइकॉनिक फिल्मों के निर्माता संजय लीला भंसाली ने आज सिनेमा जगत में अपने शानदार 25 साल पूरे किए.उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होती है. भंसाली की फिल्में सिर्फ रिलीज ही नहीं होती बल्कि रिलीज होने के सालों बाद भी उनकी फिल्में भव्य सेट, शानदार शूटिंग और फिल्मों में खूबसूरत ड्रेस कोड के लिए याद की जाती है. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग पूरी की है. इसके बाद भंसाली डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भी तैयारी कर रहे हैं.

भंसाली के सिनेमा जगत में 25 साल पूरे होने पर उन्हें तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई दी. वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर संजय के लिए एक नोट लिखा. दीपिका का ये नोट खूब वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने डायरेक्टर के साथ अपनी पहली मीटिंग को याद करते हुए इसका जिक्र किया है. दीपिका अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने संजय लीला भंसाली की सबसे ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

जेनिफर विंगेट ने कराई बोल्ड फोटोशूट, कोरोना होने पर भी नूर में नहीं आई कोई कमी

दीपिका पादुकोण अपने पोस्ट में लिखती हैं- "9 नवंबर 2007 को मेरी पहली फिल्‍म रिलीज हुई, मैंने ओम शांति ओम से बॉलीवुड डेब्यू किया और उसी समय संजय लीला भंसाली की सावरियां रिलीज हुई थी.उसके बाद साल 2012 में मुझे संजय लीला भंसाली के ऑफिस से कॉल आया था कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं लेकिन मेरी तबीयत ठीक नहीं थी.मैंने कहा मैं बेड से उठने की कंडीशन में नहीं हूं.उसके बाद मेरे पास मैसेज आया कि वह मुझसे मिलने के लिए आ रहे हैं और रास्ते में हैं.

संजय लीला भंसाली के लिए दीपिका का नोट

दीपिका आगे लिखती हैं- वो जब मुझसे मिलने आए तो मैं बेड पर लेटी हुई थी. इसके बाद आइकनिक केरेक्टर के साथ ऐसी यादगार फिल्में बनाई जिसके चरित्र लोगों के दिलो-दिमाग में हमेशा के लिए अबस गए. बता दें कि दीपिका संजय लीला भंसाली के साथ गोलियों की रामलीला रास लीला, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुकी हैं.

मिमी के लिए कृति सेनन ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, कम करने के लिए बहाया खूब पसीना

अन्य खबरें