सपना चौधरी के बेटे के जन्म के बाद मौसी ने बांटी मिठाई, देखें बच्चे की पहली फोटो
- सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वह मां बन गई हैं उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. इस खुशी में सपना की परिवार वाले मिठाई बांट रहे हैं.

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं. कभी अपने डांस को लेकर तो कभी अपने गानों को लेकर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वह मां बन गई हैं उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. जनवरी 2020 में सपना चौधरी की शादी चंडीगढ़ में हुई थी शादी के बारे में जानकारी देने वाले थे कि उनके पति वीर साहू के फूफा का निधन हो गया जिसके बाद वह बता नहीं पाए.
वीर साहू हरियाणा के हांसी के रहने वाले हैं वीर साहू एक्टर सिंगर और राईटर हैं और पंजाबी मूवी में भी काम कर चुके हैं. अब सपना चौधरी मां बन गई हैं 4 अक्टूबर को उन्होंने निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद दोनों घरो में खुशी का माहौल बना हुआ है. दोनों तरफ से मिठाइयां बाटी जा रही हैं. इस बात पुष्टि पीआरओ चरण सिंह सहरावत ने भी की थी.
नीतू कपूर का डांस वीडियो वायरल, फैन्स ने कहा-रणबीर की शादी की तैयारी
एक तरफ वीर साहू के बड़े भाई डॉक्टर रमेश कुमार ने हरियाणा के हांसी इलाके के लोगो को मिठाई बाटते खुशी जाहिर की वही दूसरी तरफ सपना चौधरी की बड़ी बहन शिवानी अत्री ने अपने गुरुग्राम में पड़ोसियों को मिठाई बाटते हुए सपना और वीर साहू की शादी की पूरी सच्चाई बताई. इस बारे में उनके पीआरओ चरण सिंह सहरावत ने पुष्टि की है.

सिंगर सपना चौधरी के मां बनने की खुशी में मिठाई बांट रहे उनके पति वीर साहू के बड़े भाई #SapnaChaudhary #VeerSahu pic.twitter.com/x5vA0aJdHM
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) October 9, 2020
अन्य खबरें
मोनालिसा ने रवीना टंडन की शहर की लड़की पर बादशाह के गाने पर दिखाया डांस वीडियो
नीतू कपूर का डांस वीडियो वायरल, फैन्स ने कहा-रणबीर की शादी की तैयारी