सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग 'घूंघरू' रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया
- एक्ट्रेस सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग घूंघरू आज रिलीज हो गया है. रिलीज होने के बाद से ही गाना यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. गाने के साथ साथ इसमें सपना का डांस भी खूब पसंद किया जा रहा है.

हरियाणवी एक्ट्रेस डांसर सपना चौधरी अपने एक और नए गाने घूंघरू के साथ यूट्यूब पर धमाल मचा रही है. गाना आज रिलीज हो गया है. सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर इसकी वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि- घंघरू आज आ गया है. जल्दी जल्दी देखिए और बताइये कि कैसा है. इससे पहले कल सपना ने गाने का टीजर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
हरियाणवी सॉन्ग घूंघरू की बात करें तो इसे पूरी तरह हरियाणवी अंदाज से बनाया गया है. ना सिर्फ गाने के बोल ही हरियाणवी है बल्कि इसे फिल्माया भी उसी अंदाज में गया है. मेकअप से लेकर ड्रेसअप तक सभी आपको हरियाणवी अंदाज में देखने को मिलेगा. घूंघरू गाने को यूट्यूब के व्हाइट हिट धाकड़ चैनल पर रिलीज किया गया है.
इस गाने में सपना चौधरी के साथ विवेक राघव भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने इस सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया है. घूंघरू गाने को यूके हरियाणवी ने आवाज दी है. इसके बोल लिखे हैं आमीन बरोदी ने और इसे गुलशन म्यूजिक के द्वारा संगीत दिया गया है . महज कुछ ही घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 65 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
सपना चौधरी के इन दिनों कई सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. हाल ही में उनके मिल्की सॉन्ग, शीशा जरूर देखूंगी, गुंड़ी, छम्मक छल्लो, पायल चांद की, नकटो, बटेऊ कंजूस, नलका पानी जैसे कई सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं. अब सपना अपने नए हरियाणवी सॉन्ग घूंघरू को लेकर छाई हुई हैं. यहां देखिए गाने का वीडियो-
अन्य खबरें
निरहुआ ने आम्रपाली के वीडियो संग शेयर किया डूएट, साथ में लिखा ये कैप्शन
मराठी फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार किशोर नांदलस्कर का निधन, कोरोना से संक्रमित
प्रियंका चोपड़ा ने भारत में बढ़ रहे कोरोना को लेकर जताई चिंता, शेयर किया पोस्ट
स्वीटी छाबड़ा ने ट्रेडिशनल लुक में शेयर किया खूबसूरत फोटो, फैंस कर रहे तारीफें