एक साल का हुआ सपना चौधरी का बेटा, शानदार अंदाज में किया लाड़ले के नाम का खुलासा
- सपना चौधरी का बेटा आज यानी 5 अक्टूबर को एक साल का हो गया है. बहुत ही शानदार वीडियो शेयर कर सपना ने अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है.

पॉपुलर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी का बेटा आज एक साल का हो गया है. एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसबूरत अंदाज में अपने बेटे को बर्थडे की बधाई दी है. साथ ही लाड़ले के नाम का खुलासा भी किया है. सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनका बेटा नजर आ रहा है. सपना चौधरी की इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. सपना चौधरी ने वीर साहू से गुपचुप तरीके से शादी कर ली, उसके बाद पिछले साल ही एक बच्चे की मां भी बन गईं.
सोशल मीडिया पर सपना चौधरी ने अपने बेटे की जो वीडियो शेयर की है, उसमें उनका बच्चा मकभी गाय के साथ तो कभी मिट्टी में खेलता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में सपना चौधरी और उनके पति विर साहू भी बच्चे के साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक कविता भी सुनने को मिल रहा है. इस वीडियो के जरिए सपना चौधरी ने अपने बेटे के नाम की घोषणा की है.
आर्यन खान से पूछताछ में एक नया नाम आया सामने, ड्रग्स केस में नौवीं गिरफ्तारी
सपना चौधरी ने जो वीडियो शेयर की है उसके बैकग्राउंड में जो कविता बज रही है, उसके बोल कुछ इस तरह है- धरती पर जब-जब कोई विशेष आत्मा आई है, उसने खलबली मचा दी है. तू आम नहीं है मुझे यकीन है, तू आम घर में है, लेकिन तू आम नहीं है. दुनिया की नजरें बुरी हैं इसलिए सरेआम नहीं है. हम तो एक जरिया थे, तू इस माटी का लाल है. तू उस कौम का हिस्सा है, जिसने तैमूर से लेकर सिकंदर तक को थामा है. इसलिए तेरा नाम मैं पोसर रखता हूं, तेरे जन्मदिन पर पूरे जहान को बधाई.
अन्य खबरें
शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में ना बेल, ना जेल, 7 अक्टूबर तक NCB कस्टडी
आर्यन खान के वाट्सऐप चैट में चरस और पैसों के लेन-देन का जिक्र, कोड वर्ड में करते थे बात
RSS की तालिबान से तुलना गीतकार जावेद अख्तर को पड़ी भारी, FIR
Aryan Khan Drugs Case: कोर्ट पहुंचे आर्यन खान, क्या मिल पाएगी शाहरुख खान के बेटे को जमानत?