सपना चौधरी ने नौ महीने क्यों छुपाई वीर साहू से शादी की बात, बहन ने खोला राज
- हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सपना ने बेटे को जन्म दिया है जिसको लेकर सपना सोशल मीडिया के सुर्खियों में हैं.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सपना ने बेटे को जन्म दिया है जिसको लेकर सपना सोशल मीडिया के सुर्खियों में हैं. सपना के मां बनने की खबर ने सबको हैरानी में डाल दिया था क्योंकि सपना की शादी की खबर किसी को पता नहीं थी. बच्चे के जन्म के बाद लोग जानना चाहते हैं कि बच्चे के पिता कौन हैं और सपना ने कब शादी की, इस राज से पर्दा हट चुका है. सपना की बड़ी बहन शिवानी अत्री ने सपना की शादी को लेकर बताया है.
सपना की बहन कहती हैं कि सपना चौधरी की शादी जनवरी में ही हो गई थी लेकिन हम सेलीब्रेट नहीं कर पाएं.क्योंकि सपना के पति यानी की वीर साहू के फूफा का देहांत हो गया था जिसके कारण शादी सेलिब्रेट नहीं कर पाई उसके बाद लॉकडाउन हो इसके कारण भी शादी की बात पता नहीं चल पाई. लेकिन जब घर में नन्हा मेहमान आया तो काफी खुश हूं और मिठाइयां बांट रही हूं.
सपना चौधरी के बेटे के जन्म के बाद मौसी ने बांटी मिठाई, देखें बच्चे की पहली फोटो
सिंगर सपना चौधरी के मां बनने की खुशी में मिठाई बांटने से पहले बहन ने बताया जनवरी की शादी अक्टूबर तक राज क्यों रही. #SapnaChaudhary pic.twitter.com/oKqpTt9FCe
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) October 9, 2020
बता दें सपना के पति वीर साहू हरियाणा के हांसी के रहने वाले हैं वीर साहू एक्टर सिंगर और राईटर हैं और पंजाबी मूवी में भी काम कर चुके हैं. फिलहाल सपना और उनका पूरा परिवार दोनों नन्हे बेटे के स्वागत में बिजी है, सबखुश हैं. मिठाइयां बांटी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल है परिवार नन्हें मेहमान के आने से बहुत ही ज्यादा खुश है. सपना की बहन शिवानी अत्री मिठाइयां बांटती हुई नजर आ रही हैं.
अन्य खबरें
ओटीटी के बाद अब मल्टीप्लेक्स पर भी रिलीज होगी ईशान-अनन्या की फिल्म ‘खाली पीली’
सपना चौधरी के बेटे के जन्म के बाद मौसी ने बांटी मिठाई, देखें बच्चे की पहली फोटो
मोनालिसा ने रवीना टंडन की शहर की लड़की पर बादशाह के गाने पर दिखाया डांस वीडियो
नीतू कपूर का डांस वीडियो वायरल, फैन्स ने कहा-रणबीर की शादी की तैयारी