हरियाणवी छोरी सपना चौधरी के स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन, पहनना और कैरी करना होगा आसान

Smart News Team, Last updated: Wed, 9th Jun 2021, 4:34 PM IST
  • देसी क्वीन सपना चौधरी वैसे तो डांस वीडियो के दौरान सूट में नजर आती है. लेकिन साड़ी में उनका ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलता है. सपना इन स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन को देख आप भी जरूर इसे फॉलो करना पसंद करेंगी.
सपना चौधरी स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

हरियाणवी एक्ट्रेस डांसर सपना चौधरी इनदिनों कई फोटोशूट करा रहीं हैं, जिसमें उनका ग्लैमरस से भरपूर अंदाज देखने को मिलता है. लेकिन उनके साड़ी कलेक्शन की बात करें तो वह एकदम अलग और स्टाइलिश होता है. उनके साड़ी पहनने के स्टाइल को देख कई मॉर्डन और वेर्स्टन वेयर भी इसके आगे फीके से लगते हैं. आज आपको दिखाते हैं सपना चौधरी के स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन की फोटोज.

सपना के इस स्टाइल को फॉलो कर आपको ट्रेडिशनल वेयर में बेहद खूबसूरत लुक तो मिलेगा ही. लेकिन इसके साथ ही इसे पहनने को कैरी करने में भी आपको आसानी होगी. क्योंकि आमतौर महिलाओं की ये शिकायत होती है कि यार साड़ी पहनने में तो बेहद खूबसूरत लुक मिलता है, लेकिन इसे संभाल पाना बेहद मुश्किल है. तो अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. आप सपान ने इन लाइट वेट साड़ी स्टाइल को फॉलो कर अपनी ये परेशानी भी दूर कर सकते हैं.

सोनम कपूर के 36 वें जन्मदिन पर देखते हैं उनके 36 बोल्ड और ग्लैमरस लुक

हाल ही में सपना के ग्रीन स्टाइलिश साड़ी, पिंक कलर की सिल्क साड़ी, रेनबो कलरफुल साड़ी, ब्लू सिंपल साड़ी, प्लेन रेड सिल्क साड़ी, ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी और पिंक साड़ी कलेक्शन खूब चर्चा में रहें. इसके साथ ही आप उनके डिजाइनर ब्लॉउज को फॉलो कर साड़ी को और भी स्टाइलिश बना सकती है. वहीं सपना ने कई साड़ी में कलर पर बेल्ट का भी इस्तेमाल किया है, जो आजकल ट्रेंड में हैं. यहां देखिए सपना के स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन की फोटोज-

मृणाल ठाकुर पूल में लगा रहीं हैं बोल्डनेस का तड़का, देखें स्टनिंग PHOTOS

अन्य खबरें