शादी के बाद सपना चौधरी ने कराया फोटोशूट, तस्वीरों में दिखा सपना का हॉट अंदाज

बीते कुछ दिनों से हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी काफी चर्चा में रहीं. कभी गुपचुप शादी को लेकर तो कभी अपनी निजी जिंदगी के लिए. इसके बाद सपना के मां बनने की खबर भी काफी चर्चा में रही थी. अभी कुछ दिनों पहले ही सपना ने सोशल मीडिया पर पति वीर साहू के साथ अपने पहले करवाचौथ की तस्वीरें शेयर की थी.
अब एक बार फिर से सपना खूब चर्चा बटोर रही हैं वो है उनके बोल्ड फोटोशूट की वजह से. सपना की यह तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
सपना चौधरी इन तस्वीरों में बेहद फिट और खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट में सबसे बड़ी हाईलाइट उनकी turquoise मेटलिक लिपस्टिक है. इसके साथ ही ग्लिटरी व्हाइट आईलाइनर से उनकी आंखें और भी खूबसूरत लग रही हैं. सपना ने कई शानदार पोज दिए हैं. उनका हेयरस्टाइल भी बेहद यूनीक है. उन्होंने दो हेयर बन बना रखे हैं. सपना चौधरी ने व्हाइट पैंटसूट पहना है. फोटोज में उनका लुक काफी बोल्डऔर कातिलाना लग रहा है.
इससे पहले सपना ने अपने पहले करवाचौथ की फोटोज शेयर कर फैंस को हैप्पी करवाचौथ कहा था. रेड कलर के आउटफिट के साथ सिंदूर और मंगलसूत्र पहने सपना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
बता दें कि इस साल के शुरुआत में ही सपना चौधरी ने हरियाणा के सिंगर-राइटर वीर साहू से शादी कर ली थी. जब सपना चौधरी मां बनी तब उनकी शादी की खबर सामने आई थी. इन सभी के चलते दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था जिसके बाद वीर साहू और सपना चौधरी ने ट्रोर्ल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
सनी लियोनी का नया मास्क है खास, एक्ट्रेस के मेकअप के साथ रखता है सेफ्टी का ख्याल
बुढ़िया कहने पर नीना गुप्ता ने ट्रोल्स को दिया ये करारा जवाब
अन्य खबरें
गणपत का मोशन पोस्टर रिलीज, टाइगर श्रॉफ के लुक को देख दिशा ने किया ये कॉमेंट
विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' ऑस्कर की दौड़ में शामिल
सनी लियोनी का नया मास्क है खास, एक्ट्रेस के मेकअप के साथ रखता है सेफ्टी का ख्याल
बुढ़िया कहने पर नीना गुप्ता ने ट्रोल्स को दिया ये करारा जवाब