इंटरनेशनल वुमन डे पर सपना चौधरी का गाना 'गुंडी' रिलीज, कहा- हां गुंडी हूं मैं..

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 2:49 AM IST
  • इंटरनेशनल वुमन डे के मौके पर सपना चौधरी का नया गाना गुंडी रिलीज हो चुका है. ये गाना महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है. रिलीज होते ही गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
सपना चौधरी का गुंडी गाना. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

हरियाणवी डांसर एक्ट्रेस सपना चौधरी का नया गाना गुंडी यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. रिलीज होने के बाद से ही गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गुंडी में सपना चौधरी का दमदार और धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा है. इससे पहले आपने उनका ऐसा लुक शायद ही पहले कभी देखा होगा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च के दिन इस गाने को रिजील किया है. 

गाने को महिला सशक्तिकरण के आधार पर दिखाया है. सपना चौधरी के सामने ऐसी स्थिति आ जाती है कि वह हथियार उठाने पर मजबूर हो जाती है. जुल्म का सामना करने के लिए सपना को हथियार उठाने पड़ते हैं. सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर गाने की एक झलक शेयर करते हुए लिखा है- अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए तोहफा, उम्मीद है आपको पसंद आएगा और आपका प्यार और साथ यूँही बना रहेगा.

वहीं बात करें गुंडी की तो इस गाने के लिरिक्स संजीत सरोहा ने लिखे हैं और इसे आवाज दी है सिमरन बुमराह और राज मवार ने. राज मवार ने गाने को संगीत भी दिया है. सपना चौधरी के ऊपर इसे बड़े ही खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है. रिलीज होने के बाद अबतक इस गाने को यूट्यूब पर 74,620 (खबर बनाने तक) बार देखा जा चुका है.

शिल्पा शेट्टी की इन खूबसूरत अदाओं और अंदाज के आप भी हो जाएंगे दीवाने, देखें फोटो

अन्य खबरें