सपना चौधरी की ये फोटो देख कहेंगे- दामन नीचे पहरी जूती बणग्यी देखो चीज कसुती !
- हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उनकी हरियाणवी लुक देखने को मिल रहा है. इस लेटेस्ट लुक में सपना घणी सोणी (बहुत अच्छी) लग रही है.

हरियाणवी डांसर एक्ट्रेस सपना चौधरी इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. हालांकि शादी और मां बनने के दौरान सपना ने कुछ समय का ब्रेक जरूर लिया था. लेकिन अब वह एक बार फिर से अपने काम पर लौट आई है. एक्टिव होने के बाद से ही सपना के नए नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा हो रही है, इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी अपनी ढेरों फोटो वीडियो फैंस के साथ पोस्ट कर रही है.
हाल ही में सपना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है. इसमें सपना बिल्कुल हरियाणवी छोरी लग रही है. उनका ये हरियाणवी लुक फैंस को खूब भा रहा है और सभी कमेंट कर उन्हें घणी सोणी (बहुत अच्छी) कह रहे हैं. उनके इस पोस्ट पर ढेरों लाइक्स व कमेंट भी देखे जा सकते हैं.
फोटो में सपना लाल कलर के घाघरा और ब्लू रंग के कमीज के साथ पीले रंग के टुपट्टे में नजर आ रही है.हरे रंग की बिंदी और एथेनिक ज्वेलरी में उनका लुक बेहद शानदार लग रहा है. उन्होंने पाव में पंजाबी जूती के साथ पाजेब और कड़े भी पहने हुए हैं. अपने इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने सॉन्ग की लाइन कैप्शन में लिखी है-दामन नीचे पहरी जूती बणग्यी देखो चीज़ कसुती !
जाह्नवी कपूर ने अपने बोल्ड लुक से ढाया कहर, वीडियो इंटरनेट पर वायरल
अन्य खबरें
रवि किशन और पवन सिंह की कॉमेडी देख आप भी हंस-हंस हो जाएंगे पागल, देखें वीडियो
रवि किशन और रानी चटर्जी का गाना 'गवनवा जल्दी करा दs ना जीजा जी' किया जा रहा पसंद
खेसारी लाल की कॉमेडी देख आपकी भी छूट जाएगी हंसी, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
खेसारी लाल का गाना 'पापा बन गईले मार्कण्डेय बाबा' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें