सपना चौधरी पति की चैटिंग से हुई परेशान, फटफटिया पर बैठ मेला घूमने की कर डाली जिद
- सपना चौधरी का सॉन्ग फटफटिया हाल ही में रिलीज हुआ है. सपना के इस सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा कर रख दिया है. फैंस सपना चौधरी के इस सॉन्ग को बार-बार देखना और सुनना पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि सपना चौधरी के फटफटिया सॉन्ग ने बहुत ही कम समय में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

हरियाणा की पॉपुलर डांसर और सिंगर सपना चौधरी का क्रेज फैंस के सर चढ़कर बोलता है. ऐसे में सपना चौधरी का कोई सॉन्ग रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का नया सॉन्ग फटफटिया गर्दा उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. जी हां सपना चौधरी का ये नया सॉन्ग 2 अगस्त को रिलीज हुआ था. महज इतने कम दिनों में सपना चौधरी के फटफटिया सॉन्ग ने 27 लाख व्यूज पार कर लिए हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस सपना के इस सॉन्ग को कितना पसंद कर रहे हैं. सपना चौधरी के नए सॉन्ग फटफटिया को मनीष शर्मा ने अपनी अवाज के जादू से सजाया है.
तो वहीं अरविंद जांगडि ने इस सॉन्ग को म्यूजिक दिय़ा है. आमीन बारोदी ने सपना चौधरी के सॉन्ग फटफटिया को लिखा है. फटफटिया सॉन्ग में सपना चौधरी के संग केडी दिखाई दे रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर आग लगा कर रख दी है. फटफटिया सॉन्ग में सपना चौधरी का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है. इस सॉन्ग में वो अपने पति से कहती हुई नजर आ रही हैं कि फटफटिया पर बैठ उन्हें मेला देखने जाना है.
तो वहीं इस सॉन्ग में सपना के पति की भूमिका में नजर आ रहे केडी चैटिंग में बिजी दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो सपना चौधरी हरियाणा और पंजाब में पहले से ही काफी फेमस थीं. लेकिन सलमान खान के शो बिग बॉस में एंट्री के बाद से सपना चौधरी की किस्मत एक दम से ही बदल गई. पूरी दुनिया के लोग आज उन्हें जानते हैं, और काफी पसंद भी करते हैं. बिग बॉस के घर से बाहर ने के बाद सपना चौधरी के लुक में भी काफी बदलाव आया है.
अन्य खबरें
जैकलीन फर्नांडिस के बोल्ड फोटो को देख उड़ जाएगी नींद, देखें ग्लैमरस वीडियो
'मन की आवाज प्रतिज्ञा' अभिनेता अनुपम श्याम का निधन
प्रेम चोपड़ा ने की नीरज चोपड़ा की इस अंदाज में तारीफ, वीडियो वायरल
बिग बॉस ओटीटी में शामिता शेट्टी ने की शानदार एंट्री, शरारा शरारा सॉन्ग पर किया