हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के टॉप 5 स्टेज शो डांस वीडियो, अदाओं से करती हैं घायल
- सपना चौधरी ने हाल में ही बेटे को जन्म दिया है। मां बनने को लेकर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वहीं यूट्यूब पर सपना चौधरी के स्टेज शो के वीडियो वायरल हो रहे हैं। सपना चौधरी की डांस वीडियो जमकर फैंस पसंद कर रहे हैं। देखिए सपना चौधरी के डांस शो व स्टेज शो के टॉप वीडियो।

हाल में ही सपना चौधरी ने फैंस से गुड न्यूज शेयर की। बताया जा रहा है कि सपना चौधरी मां बन गई हैं उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। इन खबरों के बीच हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के स्टेज शो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं।यूट्यूब पर सपना के ढेरों डांस वीडियो हैं जिनमें वह जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही हैं। बता दें डांसर सपना के हर डांस शो में हजारों की संख्या में लोग उमड़ते हैं।
सपना चौधरी के डांस शो में हजारों लोग जुटते हैं। उनके डांस को देखने के लिए लोग खूब दीवाने हैं। कई बार सपना चौधरी के डांस शो से भगदड़ मचने की खबरें भी सामने आती हैं। बात करें सपना के टॉप स्टेज शो की तो इसमें तेरी आंख्या का यो काजल, चुंदड़ी जयपुर की, तेरी सॉलिड बॉडी, बंदूक चलाके, तू चीज लाजवाब गाने हैं।इन गानों में सपना चौधरी सबसे अलग और धमाकेदार डांस करती नजर आती हैं।
सपना चौधरी को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने जनवरी में शादी रचाई। सपना चौधरी की शादी और बेटे को जन्म देने की खबरों से फैंस शॉक्ड हैं। फैंस हैरान इसीलिए हैं क्योंकि सपना ने कब शादी की ये किसी को पता ही नहीं। सपना की सीक्रेट वेडिंग की बात करें तो उनके पति का नाम साहू वीर हैं। बताया गया कि वीर के परिवार में किसी के निधन की वजह से शादी को सीक्रेट रखा गया इसीलिए दोनों ने ये गुड न्यूज सभी से छिपाई। बताया जाता है कि सपना और वीर दोनों को करीब 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
अन्य खबरें
हिना खान साड़ी में लग रही हैं बेहद खूबसूरत, फोटो देख फैंस ने कहा- देसी गर्ल
सपना चौधरी ने अपने जबरदस्त डांस वीडियो से इंटरनेट पर मचाया धमाल, फैंस हुए बावले
रितेश पांडे के सॉन्ग लॉकडाउन में लूडो को मिला मिलियन व्यूज, देखें वीडियो
सुहाना खान के ग्लैमरस अवतार को देख फैंस के दिलों में बजी घंटी, देखें फोटो