मुंबई की काली पीली टैक्सी में मुंह छिपाए घूम रहे थे Janhvi और Sara, वायरल हो गया Video

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 1:20 PM IST
  • रविवार रात जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को मुंबई की टैक्सी में स्पॉट किया गया. ये तीनों स्टार किड्स लग्जरी कार छोड़ काली पीली टैक्सी में घूम रहे थे. तीनों एक कॉन्सर्ट से लौट रहे थे. जब पैपराजी की नजर पड़ी तो तीनों अपना मुंह छिपाने लगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो  रहा है.
लग्जरी कार छोड़ मुंबई की टैक्सी में नजर आए बॉलीवुड स्टार किड्स

बॉलीवुड स्टार्स और उनके किड्स हमेशा ही बड़ी बड़ी और लग्जरी गाड़ियों में घमते नजर आते हैं. लेकिन हाल ही रविवार को सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और इब्राहिम अली खान को मुंबई की सड़कों पर एक काली पीली टैक्सी में घूमते देखा गया. जब पैपराजी की नजर इन स्टार्स पर पड़ी तो तीनों अपना मुंह छिपाने लगे. उन्होंने फोटोग्राफर्स से कुछ बात भी नहीं की. लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गई और यूजर्स वीडियो देख खूब कमेंट कर रहे हैं. 

जाह्नवी, सारा और इब्राहिम एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में हि्स्सा लेने के बाद लौट रहे थे.ये कॉन्सर्ट मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हुआ था. इसमें सारा, जाह्नवी के साथ इब्राहिम अली खान भी थे. कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद तीनों टैक्सी से लौट रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें पैपराजी ने घेर लिया और इसकी वीडियो कैमरे में कैद हो गई. सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरय भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर की है.

Miss Universe 2021: कौन है हरनाज कौर संधू, जिसने जीता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब

सारा अली खान और जाह्नवी अच्छे दोस्त हैं. दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया जाता है. वेकेशन पर भी दोनों साथ जाते हैं. लेकिन पहली बार सारा और जाह्नवी के साथ इब्राहिम को भी देखा गया. वहीं बात करें सारा की तो वह पैपराजी की फेवरेट हैं. क्योंकि वह हमेशा ही उन्हें फोटो के लिए पोज देती है और प्यार से बात करती है. लेकिन इस बार टैक्की में स्पॉट किए जाने पर सारा भी मुंह छिपाती दिखीं.

सारा , जाह्नवी और इब्राहिम टैक्सी की पीछे वाली सीट पर बैठे हुए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा 'हे भगवान, पेट्रोल के भाव से लोग कहां से कहां आ गए.' तो कुछ ने कहा -'भीड़ होगी काफी, पार्क करने के लिए जगह नहीं मिली होगी इसलिए नहीं गए गाड़ी से.' तो कुछ ने कहा - ये सब बस पब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं टैक्सी में देख ऑडियंस कहेगी कितने डाउन टू अर्थ हैं.'

शादी से पहले हुई अंकिता-विक्की की ग्रैंड सगाई, इस कारण फैंस को याद आए सुशांत

 

 

 

अन्य खबरें