व्हाइट ड्रेस में दिखा सारा अली खान का बोल्ड लुक,मजेदार शायरी से फैंस हुए इंप्रेस
- सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिश फोटो शेयर की है. इसमें वह व्हाउट कलर के आउफिट में देखी जा सकती है. फोटो को शेयर करते हुए वह एक बार फिर से शायराना अंदाज में नजर आईं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं गंवाती. सोशल मीडिया पर वह अपनी फोटो वीडियो के साथ ही अपने कैप्शन को लेकर भी खूब चर्चा में रहती है. उनका मजेदार कैप्शन लोगों को खूब पसंद आता है. एक बार फिर से सारा अपनी स्टाइलिश फोटो शेयर करते हुए शायराना अंदाज में नजर आईं. सारा अपनी शायरी की खुद ही दीवानी है. उन्हें अपनी शायरी खूब पसंद आती है और इसे वह सारा की शायरी कहती है.
एक बार फिर से सारा अपनी शायरी और स्टाइलिश लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. इसमें वह ऑल व्हाइट लुक में बेहद स्टाइलिश लग रही है. फोटो को शेयर करते हुए सारा कैप्शन में एक इंग्लिश शायरी लिखती है- व्हाइट व्हाइट, होल्ड योर कोर टाइट. ओह येस एंड ब्राइड अप फॉर सम हाइड, आलवेज स्माइल ब्राइट, बट हैव योर गेम फेस ऑन फॉर अ फाइट. स्वाइप लेफ्ट फोर दिस साइट.
सारा की मजेदार शायरी ने एक बार फिर से फैंस के होठों पे मुस्कान ला दी. इससे पहले भी सारा कई वीडियो शेयर कर शायरी करती हुई नजर आ चुकी है. काम को लेकर बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म कूली नंबर वन में नजर आई थी. अब वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी के में दिखाई देंगी. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.
माधुरी दीक्षित के खूबसूरत लुक ने फैंस की धड़कने की तेज, देखें वीडियो
अन्य खबरें
शिल्पी राज के गाने 'वीडियो कॉलिंग कर दिहले भतार' ने दर्शकों के बीच मचा दिया वबाल
शिल्पी राज का गाना 'सवतीया ना सहाई' यूट्यूब पर मचा रहा धूम, आ रहे लगाता व्यूज
अपने गाने 'झिझिरिया' पर कल्लू ने लगाए जबरदस्त ठुमके, धमाकेदार वीडियो की शेयर
खेसारी लाल यादव का सॉन्ग धोखेबाज हो गया कर रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड