पिता सैफ अली खान के बर्थडे पर सारा अली खान ने शेयर की ये फोटो, जेह भी आए नजर
- सैफ अली खान आज यानी 16 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनकी बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया पर खूबसूरत फोटो शेयर कर अपने पिता को बर्थडे विश किया है.

सैफ अली खान अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए परिवार के संग मालदीव रवाना हो चुके हैं. कुछ देर पहले ही करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की है इन तस्वीरों को शेयर कर करीना कपूर ने अपने पति और एक्टर सैफ अली खान को बर्थडे विश किया है. अब सैफ अली खान की बेटी ने भी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के जरिए बेहद ही खूबसूरत अंदाज में सारा ने सैफ को बर्थडे विश किया है. सारा अली खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें एक में एक्ट्रेस अपने पिता के संग केक लिए हुए दिखाई दे रही हैं.
तो वहीं दूसरी फोटो में सारा अली खान, करीना कपूर, सैफ अली खान और छोटे जेह भी नजर आ रहे हैं. सारा अली खान फोटो में जेह पर प्यार लूटाती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल सारा अली खान ने जो फोटो शेयर की है उसमें जेह करीना कपूर की गोद में दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं जेह को सारा प्यार से निहारती हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो में सैफ अली खान ने एक हाथ करीना कपूर के कंधे पर रखा हुआ है, तो दूसरा सारा अली खान के कंधे पर रखा हुआ है.
पवन सिंह की एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु की MMS वीडियो लीक होने पर बवाल, कहा-आपकी बहन..
तो वहीं सारा अली खान दूसरी फोटो में अपने पिता के संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. सारा अली खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो उनके जन्मदिन के दौरान की है. फोटो को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा है- अब्बा जन्मदिन की ढेर शुभकामनाएं, मेरे सुपरहीरो, मेरे स्मार्ट दोस्त, बेस्ट बातचीत करने वाला, कूलेस्ट ट्रैवेल बडी और सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम में से एक हो आप आई लव यू.
अन्य खबरें
श्रेय सिंघल की प्री-वेडिंग पार्टी में रणवीर सिंह, जाह्नवी का जबरदस्त परफॉर्मेंस
तीसरी बार मां बनीं लीजा हेडन ने फैंस के साथ कराया बेटी का इंट्रोड्यूस,रखा ये नाम