सारा अली खान के बचपन का बेहद क्यूट वीडियो वायरल, एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल
- सारा अली खान के बचपन का एक बेहद ही क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा बचपन से ही फिल्मी माहौल में पली-बढ़ी हैं. जिसके कारण वह फिल्म की शूटिंग पर जाती रहती थी. वहीं बचपन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा बहुत छोटी और क्यूट लग रही हैं. केबीसी के में वह अपने पापा के साथ गई थी, जहां अमिताभ बच्चन उनसे बात कर रहे हैं, उनसे हालचाल पूछ रहे हैं. सारा के साथ उनकी दोस्त भी गई हैं.
इस वीडियो में लेकिन उन्हें देख अमिताभ पूछते हैं, 'वह कैसी हैं, इस पर सारा कहती हैं मैं ठीक हूं. फिर आदाब करने को कहते हैं. सारा बड़े प्यार से आदाब करती हैं और अमिताभ भी उन्हें ठीक उसी अंदाज में जवाब देते हैं.
दीपिका सिंह के डांस वीडियो को देख फैन्स ने कहा-ये क्या मजाक चल रहा है
सारा अली खान आज बॉलीवुड की सुपरस्टार है. इस वीडियो में देखकर सारा को पहचानना मुश्किल है. क्योंकि गोलू मोलू सी क्यूट बच्ची आज बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसों में शामिल हैं. इस वीडियो में सारा बहुत क्यूट लग रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है. फैन्स इस वीडियो को देखकर जमकर ताीरफ कर रहे हैं. सारा के फैन्स सारा के क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.
अन्य खबरें
बोल्ड पूनम दुबे की सागदी हो जाएंगे आप भी कायल, ग्रीन सूट में प्यारी फोटो की शेयर
पाखी हेगड़े ब्लैक ड्रेस में बोल्ड पोज संग ढा रही कहर, किलर फोटो की शेयर
दीपिका सिंह के डांस वीडियो को देख फैन्स ने कहा-ये क्या मजाक चल रहा है
बारिश का मजा लेती नजर आईं रानी चटर्जी, चेहरे पर दिख रही स्माइल लूट रही दिल