सारा अली खान ने छोटे भाई इब्राहिम को किया बर्थडे विश, शेयर की यादगार फोटो वीडियो

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Mar 2021, 5:45 PM IST
  • एक्ट्रेस सारा अली खान के छोटे भाई इब्राहिम अली खान आज अपना 20वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बड़ी बहन सारा ने सोशल मीडिया पर भाई को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने कई यादगार फोटो वीडियो भी शेयर की है.
सारा अली खान-इब्राहिम अली खान. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के छोटे भाई और सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान आज अपना 20 वां जन्मदिन मना रहे हैं. सारा ने अपने क्यूट भाई इब्राहिम अली खान के बर्थडे पर उन्हें चॉकलेट कॉफी देकर बर्थडे सेलिब्रेट किया. सारा ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई इब्राहिम के साथ कई फोटो और वीडिये शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है.

पहली फोटो में सारा और इब्राहिम कॉफी के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है - मैं वादा करती हूं कि तुम्हारे लिए मैं हमेशा बेस्ट कॉफी बनाउंगी. वहीं दूसरी फोटो में सारा और इब्राहिम बीच पर खड़े नजर आ हैं और समुद्री लहरों का आनंद ले रहे हैं. इस फोटो के लिए सारा लिखती हैं- मेरे साथ बीच पर आओ. तीसरी फोटो में सारा अपने भाई को खाना खिलाती नजर आ रही हैं. इब्राबिम सोफे पर बैठे हैं और सारा जमीन पर बैठ कर उन्हें खाना खिला रही हैं. इस फोटो के लिए सारा लिखती हैं- तुम्हें प्यार के साथ खिलाउं और हमेशा परेशान करूंगी. सारा ने जो चौथी फोटो शेयर की है वह थ्रोबैक फोटो है. बचपन की इस फोटो में सारा सोफे पर बैठकर इब्राहिम को अपने गोद में लिए हुए है. फोटो में इब्राहिम काफी छोटे हैं और बेहद क्यूट लग रहे हैं. इस फोटो के लिए सारा लिखती हैं- तुम्हें पोज देने के लिए जोर दूं. स्लाइड करके देखें सारी फोटो वीडियो-

इसके साथ ही सारा ने इंस्टाग्राम पर तीन वीडियो भी शेयर की हैं. पहले वीडियो में वह भाई के साथ स्वीमिंग करती नजर आ रही हैं. सारा लिखती हैं- अनगिनत तैरने के लिए तैयार रहो. दूसरे वीडियो में सारा और इब्राहिम बैटमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के लिए सारा लिखती हैं- तुम बैटमिंटन में हार जाते हो. तीसरे वीडियो में सारा और इब्राहिम कार से कही जा रहे हैं और इब्राहिम गूगल मैप्स से नेविगेट कर रहे हैं. इस वीडियो के लिए सारा लिखती हैं- सबसे खराब गूगल मैप्स नेविगेटर और अच्छे जोक्स मारने वाले.

सारा अली खान का यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल खूब वायरल हो रहा है. अपने भाई के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए सारा ने कुछ पुराने यादगार फोटो और वीडियो शेयर की है. सारा के फैंस इस पोस्ट पर इब्राहिम को बर्थडे विश कर रहे हैं. इस पोस्ट को एक करोड़ से ज्यादा लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं.

जन्नत जुबैर ने शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर, देखकर आप भी करेंग तारीफ

 

अन्य खबरें