पवन सिंह साथ सीमा सिंह ने मचाया धमाल, ऐसा धमाकेदार वीडियो पहले नहीं देखा होगा
- भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह का यूट्यूब पर गाना ब्लैरो की चाबी खासा वायरल हो रहा है. इस गाने में सीमा सिंह आइटम नंबर करती नजर आ रही हैं. देखिए सीमा सिंह का गाना और डांस.

भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह का यूट्यूब पर गाना खासा वायरल हो रहा है. सीमा सिंह अपने धमाकेदार डांस से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. दर्शकों को उनका वीडियो उनके ग्लैरमस अदाओं और उनके डांस की वजह से ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो में सीमा सिंह के एक्सप्रेंस भी खूबसूरत हैं. कुलमिलाकर वह जबरदस्त दिख रही हैं. सीमा सिंह का ये गाना लगातार छाया हुआ है. आइए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.
बात करें भोजपुरी गाने बलैरो की चाबी की तो इसे सीमा सिंह पर फिल्माया गया है. इस गाने में सीमा का आइटम डांस भी गजब का है जिसे देखने के बाद आप इसे बार बार देखेंगे. ये गाना बम बम बोल रहा है काशी फिल्म का है. भोजपुरी फिल्मों में ये फिल्म काफी हिट साबित हुई थी. इस गाने को मधुकर आनंद और इंदु सोलानी ने गाया है. इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे और मधुकर आनंद ने निर्देशित किया है.
सीमा सिंह के करियर की बात करें तो वह भोजपुरी सिनेमा में सुपरहिट एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ढेरों फिल्मों में आइट नंबर किए हैं और उनके डांस को खूब पसंद किया जाता है. खास बात ये है कि 500 से भी ज्यादा फिल्मों में सीमा सिंह ने काम किया है. उन्हें अपने करियर में कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. बात करें सीमा सिंह की निजी जिंदगी की तो उन्होंने सौरभ कुमार से शादी की है. इंस्टाग्राम पर वह खूब अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.
अन्य खबरें
करीना कपूर के ग्लैमरस फोटोज ने बनाया फैंस को दीवाना, वायरल हुईं तस्वीरें
काजोल ने अपने दिलकश अंदाज से किया फैंस को इंप्रेस, देखें फोटो वीडियो