बुर्ज खलीफा पर एक्शन सीन शूट करेंगे शाहरुख खान, जॉन अब्राहम से होगा मुकाबला!
_1612180647047_1612180657447.jpg)
किंग खान शाहरुख खान इन दिनों लगातार अपनी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर लगातार शाहरुख खान की पठान को लेकर नई नई जानकारी सामने आ रही है। अब जो सामने आया है उसे जान फैंस खुशी के मारे उछल पड़ेंगे। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की माना जाए तो शाहरुख खान की पठान सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है।मीडिया में दावा किया जा रहा है कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में भी पठान की शूटिंग करने वाले हैं। पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं।
पठान को सुपरहिट बनाने के लिए सिद्धार्थ आनंद से लेकर आदित्य चोपड़ा किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसीलिए उन्होंने पठान के एक्शन सीन को बेस्ट बनाने के लिए बुर्ज खलीफा का आइडिया सोचा है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान बुर्ज खलीफा पर एक्शन सीन शूट करेंगे। इससे पहले हॉलीवुड फिल्मों में ऐसा देखा जाता रहा है। मिशन इंपॉसिबल, फास्ट ऐंड फ्यूरिस जैसी फिल्मों में आपने बुर्ज खलीफा के सीन जरूर देखें होंगे।
बता दें शाहरुख खान की पठान में विलेन जॉन अब्राहम हैं। ये पहला मौका होगा जब दोनों एक दूसरे के अपोसिट नजर आएंगे। इतना ही नहीं दोनों की खतरनाक टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म में शाहरुख खान के अपोसिट दीपिका पादुकोण नजर आएँगी। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टर कर रहे हैं। इससे पहले सिद्धार्थ आनंद वॉर फिल्म लेकर आए थे जो कि साल की सबसे बड़ी फलि्म बनकर उभरी थी।
अन्य खबरें
गुलाबी रंग साड़ी में देवोलीना भट्टाचार्जी ने कराई फोटोशूट,फैंस बोले-गुलाब का फूल
सलमान खान की एक्ट्रेस महक चहल ही सिजलिंग फोटो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
आयुष्मान खुराना के साथ ‘डॉक्टर जी’ में नजर आएंगी रकुलप्रीत सिंह
1 फोटो में करिश्मा, करीना, मलाइका और अमृता आईं नजर, बर्थडे पार्टी की फोटोज वायरल