शाहरुख खान के दिल्ली वाले घर में ठहरने का मौका दे रहा है ये अनोखा Airbnb कंटेस्ट

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Nov 2020, 9:27 PM IST
  • क्या आप शाहरुख खान के दिल्ली वाले आलीशान घर में ठहरना चाहते हैं? तो इसके लिए आपको पहले ये कॉन्टेस्ट जीतना होगा. 
शाहरुख खान के दिल्ली वाले घर में ठहरने का मौका

शाहरुख खान के दिल्ली वाले आलीशान घर में ठहरने का सुनहरा मौका मिल रहा है. लेकिन इसके लिए आपको कुछ शर्ते पूरी करनी होगी, आपको कॉन्टेस्ट जीतना होगा. दरअसल, गौरी ने ट्रैवल ब्रांड Airbnb के साथ पार्टनरशिप में फैन्स को मौका दिया है कि वह उनके दिल्ली वाले घर में रह सकते हैं. इस कॉन्टेस्ट के मुताबिक अगर आप इस घर में एक रात के लिए रुकना चाहते हैं तो 'ओपन आर्म वेलकम (दिल खोलकर स्वागत किया जाना)' के क्या मायने हैं इसके बारे में बताना होगा. जो भी इस कॉन्टेस्ट को जीतेगा उसे यहां रहने का मौका मिल जाएगा.

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल्ली वाले घर की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि दिल्ली शहर को लेकर मेके दिल में एक खास जगह है और हमेशा हमारा घर रहेगा. हर एक विसिट में हमारी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. हम Airbnb के साथ मिलकर अपने दिल्ली वाले घर में आपका स्वागत करेंगे.

मुंबई में शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाद अब दिल्ली के घर की अंदर की फोटो

बता दें इस घर को गौरी ने डिजाइन किया है. इन तस्वीरों में आप घर की झलक देख पाएंगे. मन्नत की तरह ये घर भी बेहद ही खूबसूरत है. फोटोज में आप देख सकते हैं हॉल से लेकर बेडरूम काफी शानदार है. साथ ही यहां पूरे परिवार की फोटोज वॉल पर लगी हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं अंदर से ये घर कितना खूबसूरत होगा.

अन्य खबरें