अंकिता लोखंडे की शादी को लेकर शाहीर शेख ने खोल दी पोल, एक्ट्रेस भी रह गईं हैरान
- अंकिता और विक्की जैन की शादी को लेकर शाहिर शेख ने ऐसी बात कह दी कि फैन हर कोई सुनकर हैरान रह गया.
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती है. दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं. फैन्स चाहते हैं कि दोनों जल्द शादी कर लें. इसी बीच अंकिता और विक्की जैन की शादी को लेकर शाहिर शेख ने ऐसी बात कह दी कि फैन हर कोई सुनकर हैरान रह गया. दरअसल, अंकिता और शाहीर शेख अपनी आने वाले शो पवित्र रिश्ता 2 के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं.
प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में शाहीर ने अंकिता की शादी को लेकर एक कमेंट कर दिया जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनको सबके सामने शट अप कह दिया. हुआ कुछ यूं कि अंकिता से पवित्र रिश्ता 2 के बाद उनका क्या प्लान हैं इसके बारे में पूछा. अंकिता कहती हैं कि इस शो के बाद उनके पास कुछ नहीं है कि तभी शाहीर बीच में कह देते हैं, रहने दो यार तुम्हारी शादी हो रही है.
कंगना रनौत साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत, दिल्ली में ‘थलाइवी’ मूवी पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अंकिता ये सुनकर हैरान हो जाती हैं और कहती हैं शट अप, तुम पागल हो? चुप रहो…नहीं नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है. इसके बाद शाहीर अपनी बात की सफाई देते हुए कहते हैं कि, अरे मुझे नहीं पता…इस बात को भूल जाइए जो मैंने कहा. इसके बाद अंकिता कहती हैं, ‘मैं कुछ नहीं कर रही. हां, लेकिन फरवरी से मैं कुछ शुरू कर सकती हूं. बता दें कि अंकिता और विक्की 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.’ अंकिता और विक्की जैन की शादी की अकटले काफी लंबे समय से चल रही हैं.
अन्य खबरें
कंगना रनौत साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत, दिल्ली में ‘थलाइवी’ मूवी पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
करीना कपूर के छोटे बेटे 'जहांगीर' नाम पर ट्रोल करने वालों को सबा अली खान ने दिया करारा जवाब
इस साल की गणेश चतुर्थी परिवार के साथ सेलिब्रेट नहीं करेंगे सलमान खान, जानें वजह
गणेश महोत्सव पर रिलीज हुआ सलमान खान की फिल्म अंतिम का पहला गाना 'विघ्नहर्ता' देखें वीडियो