शहनाज गिल ने लाइव आकर अपनी सगाई को लेकर कही ऐसी बात, टूट गया फैन्स का दिल
- बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं शहनाज गिल आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब हाल ही में शहनाज लाइव आईं थी, इस दौरान उन्होंने दिल खोलकर फैंस से बात की.

शहनाज गिल हाल ही में सिंगर अर्जुन के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आईं. इस दौरान अर्जुन, शहनाज से पूछते हैं आपकी सगाई कब हो रही है? शहनाज कहती हैं, मेरी? मेरी नहीं होगी यार. मेरी ऐसी किस्मत कहां. शहनाज की बात सुनकर अर्जुन हंसने लगते हैं. दोनों लाइव सेशन के दौरान खूब मस्ती करते हैं. बता दें कि हाल ही में शहनाज और अर्जुन का गाना 'वादा है' रिलीज हुआ है. गाने में अर्जन और शहनाज के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी.
इस गाने को अर्जुन ने गाया था और कम्पोज भी खुद किया था. यूट्यूब पर यह गाना ट्रेंड भी कर रहा है.इससे पहले अर्जुन और शहनाज ने 'दिल दियां गल्लां' का कवर वर्जन भी रिलीज किया था. इस गाने को भी खूब पसंद किया गया था. सिद्धार्थ शुक्ला ने भी शहनाज के गाने की तारीफ की. फैन्स को शहनाज की आवाज काफी पसंद आई थी.
गली बॉय के 'एमसी शेर' सिद्धांत चतुर्वेदी हुए शर्टलेस, फ्लॉन्ट किए एब्स
बता दें कि हाल ही मे शहनाज ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बिग बॉस 14 फॉलो कर रही हैं. शहनाज ने कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई शख्स कितना स्वीट और नाइस होने की कोशिश कर रहा है. बिग बॉस का कॉन्सैप्ट ऐसा है कि वह इंसान की रियल पर्सनालिटी बाहर लाता है. शहनाज को लगता है कि बिग बॉस इंसान की क्षमता और धैर्य की भी परीक्षा लेता है.
शहनाज ने कहा था, 'ये कंटेस्टेंट्स जो भी बिग बॉस हाउस में कर रहे हैं, उससे बहुत कंफ्यूज्ड लग रहे हैं. उनका कोई अपना प्वाइंट ऑफ व्यू नहीं है". शहनाज ने अपने सीजन की बात करते हुए कहा था, "हमारे सीजन में पहले वीक से आखिरी वीक तक जो भी रहा है. सब अपना बेस्ट देकर गए हैं. जबकि इस सीजन के कंटेस्टेंट्स कुछ करना ही नहीं चाहते".
अन्य खबरें
पूनम पांडे के बाद अब गोवा पुलिस ने मिलिंद सोमन के खिलाफ की FIR दर्ज, ये है मामला
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा