शाहरुख -काजोल की DDLJ ने की मराठा मंदिर में वापसी, महाराष्ट्र में खुले थिएटर्स
- शाहरुख खान और काजोल की दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे को आइकॉनिक फिल्म कहा जाता है. हाल ही में इस फिल्म ने 25 साल पूरे किए हैं. अब एक बार फिर से डीडीएलजे ने महाराष्ट्र के मराठा मंदिर में वापसी कर ली है. महाराष्ट्र में 5 नवंबर से थिएटर्स खुल चुके हैं.

शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को उनकी आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है. अब ये फिल्म एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म को महाराष्ट्र में थिएटर खुलने के बाद दिखाने का फैसला लिया गया है. एक रिपुोर्ट के अनुसार मुंबई के मराठा मंदिर में आज यानी 6 नवंबर को दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे को दोबारा रिलीज कर दिया गया है.
पिछले कई महीनों से कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चलते थिएटर्स बंद कर दिए गए थे. ऐसे में कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. हालांकि अब सरकार की तरफ से थिएटर्स खोलने का आदेश मिल चुका है. ऐसे में कुछ राज्य ने थिएटर्स को खोलने का फैसला लिया है, तो कुछ ने अभी भी बंद रखने का. अब जब महाराष्ट्र सरकार ने भी थिएटर खोलने की अनुमति दे दी है, तो 50 प्रतिशत सीट के लिए ही टिकट काटी जाएगी.
शाहिद कपूर करेंगे डिजिटल डेब्यू, साउथ की इस एक्ट्रेस के संग बनेगी जोड़ी
बता दें शाहरुख खान और काजोल की ये फिल्म जब 25 साल पहले रिलीज हुई थी, तो उस दौरान हर किसी के सिर पर सिमरन और राज का जादू चढ़कर बोलता था. इसी फिल्म से शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को फैंस एक सुपरहिट जोड़ी के तौर पर देखने लगे. इतना ही नहीं बल्कि DDLJ के बाद से ही शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस का टैग मिल गया.
अन्य खबरें
अभिषेक बच्चन बोले- पापा ने कभी नहीं की पैरवी, उन्होंने नेपोटिज्म पर दी सफाई
अब तक का सबसे लंबा करवाचौथ प्रीति जिंटा ने मनाया, पति संग फोटो शेयर किया फोटो