शाहरुख और सलमान की एक बार फिर पठान में बनेगी जोड़ी, मेकर्स का ये है प्लान

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Nov 2020, 12:12 PM IST
  • शाहरुख खान फिल्म पठान से 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख के संग जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान की एंट्री भी हो सकती है. ऐसे में एक बार फिर सलमान और शाहरुख की जोड़ी बड़े परदे पर नजर आएगी.
शाहरुख खान और सलमान  खान की जोड़ी

2 सालों बाद अब एक बार फिर शाहरुख खान बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयारी में जुटे हैं. फिल्म का नाम है ‘पठान’ जिसमें वो काफी अलग किरदार में नज़र आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख के साथ इस फिल्म में सलमान खान भी नज़र आएंगे. कहा जा रहा है सलमान खान पठान फिल्म में कैमियो कर सकते हैं. 

हालांकि इसका कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ख़बरों की माने तो बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान इस फिल्म में कैमियो करते नज़र आ सकते हैं. यानि उनकी फिल्म में एंट्री तो होगी लेकिन थोड़ी देर के लिए किसी स्पेशल रोल मे. वहीं इस फिल्म की बाकी कास्ट भी फाइनल कर ली गई है. शाहरुख जहां इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगे तो वहीं लीड एक्ट्रेस होंगी दीपिका पादुकोण. फिल्म से जॉन अब्राहम का नाम भी जुड़ रहा है जो इसमें विलेन होंगे.

पूनम पांडे के बाद अब गोवा पुलिस ने मिलिंद सोमन के खिलाफ की FIR दर्ज, ये है मामला

ये कोई पहला मौका नहीं होगा जब शाहरुख खान व सलमान खान एक साथ किसी फिल्म में नज़र आएंगे. बल्कि इससे पहले भी ये जोड़ी कई फिल्मों में एक साथ नज़र आ चुकी है. कुछ कुछ होता है, हर दिल जो प्यार करेगा, ओम शांति ओम, ज़ीरो सबसे पहले दोनों ‘करण अर्जुन’ फिल्म में भाईयों के किरदार में नज़र आए थे. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे की फिल्मों में कई बार कैमियो किया.

अन्य खबरें