आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट के ट्रेलर में शाहरुख खान आएं नजर
- अभिनेता आर माधवन की अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' का ट्रेलर बीते गुरुवार को फिल्म के मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं. आर माधवन की फिल्म का ट्रेलर फैंस के साथ सितारों को भी पसंद आया है.

अभिनेता आर माधवन बीते काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' को लेकर चर्चे में बने हुए थे. अब आर माधवन के फैंस का इंतजार खत्म हुआ है. बीते गुरुवार को आर माधवन की अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' का ट्रेलर फिल्म के मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया है. आर माधवन की फिल्म का यह ट्रेलर रिलीज होने के तुरंत बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ट्रेंड करने लगा है. वही किंग खान भी आर माधवन की फिल्म में दिखाई देने वाले है. फैंस फिल का ट्रेलर देख काफी खुश दिखाई दे रहे है.
अभिनेता आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' का ट्रेलर लगभग पौने मिनट के आसपास का है. जिससे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में आर माधवन साइंटिस्ट नम्बि नारायणन की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले है. आर माधवन फिल्म के सिर्फ एक्टर नही है. बल्कि आर माधवन ने अपनी इस फिल्म का निर्देशन भी किया है.
हार्पर बाजार मैगजीन के लिए सोनम कपूर ने कराया बोल्ड फोटोशूट
इस फिल्म के ट्रेलर के शुरुआत में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आर माधवन से कुछ सवाल जवाब करते दिखाई देते हैं. इससे इतना तो फैंस को समझ आ गया है कि शाहरुख खान इस फिल्म में एक पत्रकार के रूप में दिखाई देने वाले है. शाहरुख खान की साल 2018 में फिल्म "जीरो" आई थी. जिसके बाद से यह पहली फिल्म होगी जिसमें फैंस शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन पर देख पाएंगे. यह बात शाहरुख खान के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
अन्य खबरें
व्हाइट आउटफिट में नोरा फतेही ने किया क्लीवेज फ्लॉन्ट, वायरल हुई फोटो
लंबे ब्रेक के बाद काम पर लौटीं अनुष्का शर्मा, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो