ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 29 Golden Years of SRK, शाहरुख खान ने जताया फैंस का आभार

Smart News Team, Last updated: Fri, 25th Jun 2021, 10:03 AM IST
  • 1992 में शाहरुख खान ने फिल्म दीवाना के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. 29 सालों में वह बॉलीवुड के बादशाह बन गए. फैंस शाहरुख के इस कामयाबी का जश्न सोशल मी़डिया पर मना रहे हैं. ट्विटर पर 29 Golden Years of SRK ट्रेंड हो रहा है.
29 Golden Years of SRK

सुरपस्टार शाहरुक खान आज बॉलीवुड के बादशाह के तौर पर जाने जाते हैं. लेकिन उन्हें ये नाम एक दिन में हासिल नहीं हुआ. बल्कि इसके लिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को 29 साल दिए. 1992 में शाहरुख ने हिंदी सिनेमा में फिल्म दीवाना के साथ डेब्यू किया. इसके बाद वह 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'बाजीगर' ,'बादशाह' 'कल हो ना हो', 'कभी खुशी कभी गम' , 'रईस', 'डॉन' 'चेन्नई एक्सप्रेस' 'माई नेम इज खान' औऱ 'जब तक है जान' जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आएं. रोमांटिक फिल्मों के लिए तो शाहरुख को खूब पसंद किया गया.

शाहरुख खान के फिल्मी करियर को आज 29 साल पूरे हो गए हैं. फैंस सोशल मीडिया पर उनके करियर के 29 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. ट्विटर पर #29 Golden Years of SRK ट्रेंड कर रहा है. वहीं शाहरुख खान के फोटो वीडियो भी खूब ट्विटर पर खूब देखने को मिल रही है, जिसे उनके फैंस शेयर कर रहे हैं. खुद के लिए फैंस का इतना प्यार देख शाहरुख भावुक हो गए और उन्होंने ट्वीट कर फैंस को धन्यवाद कहा है.

कोरोना में स्विमिंग पूल के यूज पर मनाही के कारण ऋचा चड्ढा ने ऐसे कराया फोटोशूट

शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा - 'काम कर रहा हूं. लगभग 30 सालों से आपका ये प्यार देखा जो आपलोग मुझपर बरसा रहे हैं. ये अहसास हुआ कि आपको एंटरटेन करने की कोशिश करते हुए मैंने अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी बिता दी. कल थोड़ा समय निकालूंगा और व्यक्तिगत रूप से बात करूंगा. शुक्रिया इस प्यार के लिए. इसकी बहुत ज़रूरत थी.'

बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म जीरो में नजर आए थे. ये फिल्म पर्दे पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. अब फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म पठान का बेसब्री से इंतजार है.

47 की हुईं करिश्मा कपूर, इन बोल्ड फोटोज को देख कहेंगे 'Age Is Just a Number'

अन्य खबरें