शूटिंग पर शाहरुख को आया सुहाना का कॉल, बेटी की बात मान एक्टर ने बोरिंग डे बनाया क्रेजी

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 12:05 PM IST
  • शाहरुख खान का नया एड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है और इसका कारण उनकी बेटी सुहाना है. दरअसल इस एड में सुहाना की आवाज सुनने को मिलती है. वहीं शाहरुख लंबे बाल, डेपर लुक और चार्मिंग स्माइल के साथ बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं.
सुहाना खान-शाहरुख खान (फोटो-सोशल मीडिया)

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने कुछ समय के ब्रेक के बाद सोशल मीडिया पर और अपने काम पर दमदार वापसी की है. हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म पठान से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था. इसके बाद शाहरुख अपने एक एड वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. खास बात यह है कि शाहरुख के इस एड में उनकी बेटी सुहाना खान की मौजूदगी भी देखने को मिली. इस कमर्शिल एड में पापा-बेटी की जोड़ी ने फैंस को क्रेजी बना दिया.

शाहरुख खान अपने काम के साथ साथ फैमली को भी पूरा टाइम देते हैं. पत्नी के साथ प्यार बच्चों के साथ उनकी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग हमेशा देखने को मिलती है. यही कारण है कि नए एड में पापा-बेटी का डूओ सुर्खियां बटोर रहा है. एड वीडियो में पापा-बेटी की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Women's Day पर Ajay Devgn ने शेयर किया खास मैसेज, मां, बहन, पत्नी और बेटी से बताई पहचान

शाहरुख खान ने इस कमर्शिल एड की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके बाद से ये इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि शाहरुख किसी शूटिंग में बिजी होते हैं तभी बेटी सुहाना का कॉल आता है. वो पापा से पूछती है कि दिन कैसा रहा. इसके बाद शाहरुख सुहाना को अपनी शूटिंग और काम वगैरह के बारे में बताते हैं. तब सुहाना उन्हें सलाह देती है कि उन्हें दुबई में एन्जॉय करना चाहिए. शाहरुख सुहाना की बात मान लेते हैं और इससे उनका बोरिंग से सुहाना हो जाता है.

एड वीडियो में शाहरुख कभी कोरियोग्राफर्स के साथ डांस करते, कभी बच्चों के साथ सेल्फी देते, तो कभी समुंद्र किनारे फुटबॉल खेलते हुए नजर आते हैं. आखिर में शाहरुख नाइट पार्टी भी एन्जॉय करते हैं. बता दें कि ये विज्ञापन दुबई टूरिज्म का है, जिसमें The Atlantis Palm Hotel का भी नजारा देखने को मिल रहा है. साथ ही इसमें दुबई स्ट्रीट्स की भी झलक देखने को मिलती है. 

भोजपुरी की अक्षरा सिंह को महाराष्ट्र राज्यपाल व हेमामालिनी के हाथों मिला वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान

अन्य खबरें