शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नहीं मिली राहत, 13 अक्टूबर को होगी जमानत पर सुनवाई

Anuradha Raj, Last updated: Mon, 11th Oct 2021, 12:45 PM IST
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. फिलहाल आर्यन को किसी भी तरह से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. अब 13 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर सुनवाई होगी.
आर्यन खान को नहीं मिली राहत

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने 2 अक्टूबर को अपने गिरफ्त में ले लिया था. आर्यन खान 5 दिन के करीब एनसीबी के रिमांड पर रहे, उसके बाद उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अब एक रिपोट् सामने आई है कि 13 अक्टूबर तक के लिए मुंबई सेशन कोर्ट ने आर्यन की जमानत पर सुनवाई टाल दी है. तब तक आर्यन खान आर्थर रोड स्थित जेल में रहने वाले हैं. एनसीबी भी उसी दिन कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करने वाला है.  एनसीबबी को बुधवार तक जवाब दाखिल करने के लिए जज वीवी पटेल ने कहा है.

13 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.  आर्यन खान की जमानत याचिका का आधार ये है कि उनके पास से ड्रग्स नहीं मिला था. आर्यन के वकील का कहना है कि अन्य लोगों के पास से ड्रग्स बरामद हुए हैं, ऐसे में आर्यन को जेल में नहीं रखा जा सकता है. लोअर कोर्ट में 8 अक्टूबर को आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी.

अर्जुन कपूर द लेडी किलर फिल्म में आएंगे नजर, दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

जिसे कोर्ट के द्वारा खारिच कर दिया गया था. फिलहाल आर्थर रोड जेल के स्पेशल क्वॉरंटीन सेल में आर्यन खान को रखा गया है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा था कि उनके पास इस केस में जमानत देने की पावर नहीं है. ऐसे में वकील को सेशन कोर्ट जाना चाहिए. ऐसे में इस दिन तीनों आरोपियों के वकील सेशन कोर्ट जाने में समर्थ नहीं हो पाए थे, क्योंकि ऑर्डर आने में दरी हो गई थी. फिर शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद रहता है.

 

अन्य खबरें