Drug Case: प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के ठिकानों पर NCB की रेड, सुशांत सिंह केस में भी था नाम

Priya Gupta, Last updated: Sat, 9th Oct 2021, 11:06 AM IST
  • रेव पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के बांद्रा इलाके में छापेमारी कर रही है. NCB ने इम्तियाज खत्री को मुंबई में पेश होने के लिए समन भेजा है.
: इम्तियाज खत्री के ठिकानों पर NCB की रेड

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को आज मुंबई में पेश होने के लिए समन भेजा है. बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन का पता लगाने के लिए NCB की छापेमारी जारी है. रेव पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के बांद्रा इलाके में छापेमारी कर रही है. पकड़े गए एक शख्स से पूछताछ में इम्तियाज खत्री का नाम सामने आया है. इम्तियाज खत्री पेशे से बिल्डर हैं. उनकी INK इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी भी है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में भी इम्तियाज खत्री का नाम आ चुका है.

वीवीआईपी यूनिवर्सल एंटरनेटमेंट बॉलीवुड में नये कलाकारों को मौका देती है. कंपनी के डायरेक्टर के तौर पर इम्तियाज खत्री का नाम है. इम्तियाज खत्री का नाम सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इम्तियाज को समन भेजा है. वहीं आर्यन खान की बात करें तो क्रूज पार्टी केस में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका शुक्रवार को कोर्ट ने खारिज कर दी थी. कोर्ट ने कहा है कि मेंटनेबल नहीं है आर्यन खान की याचिका, ऐसे में उसे रिजेक्ट किया जा रहा है. 

आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज, अभी जेल में ही रहेंगे शाहरुख के बेटे

अब आर्यन खान को बाकी आरोपियों के साथ आर्थर जेल में ही रहना होगा. ड्रग्स केस में अरेस्ट किए गए आर्यन खान के अलावा मुनमुन धमीचा, अरबाज मर्चेंट, मोहक जयसवाल, विक्रांत चोकर, गोमित चोपड़ा, इसमत सिंह छेड़ा और नुपूर सतीजा भी न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं. इन सभी को आर्थर रोड जेल में रखा गया है. वहीं बॉलीवुड के कई स्टार सुपरस्टार आर्यन खान के सपोर्ट में उतरे हैं.

अन्य खबरें