शाहरुख खान के बेटे आर्यन की व्हाट्सएप चैट ने बना दिया ड्रग्स का मजबूत केस !
- शाहरुख के बेटे आर्यन के अलावा ड्रग्स केस में 2 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस बीच आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट ने केस को और मजबूत बना दिया है.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में अरेस्ट कर लिया गया है. दरअसल, NCB ने मुंबई-गोवा क्रूज पर रेड के दौरान आर्यन को हिरासत मे लिया था. हिरासत में लेने के बाद न्हें अरेस्ट भी कर लिया गया है. इस मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन के अलावा ड्रग्स केस में 2 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस बीच आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. यानी आर्यन का केस अब और भी स्ट्रॉन्ग हो गया है.
शनिवार रात एनसीबी के रेड के दौरान क्रूज पर आर्यन खान भी मौजूद थे. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान से इनक्वाइरी के दौरान उनकी व्हाट्सएप चैट की भी जांच की गई. फोन से सामने आया है कि आर्यन नियमित तौर पर ड्रग्स ऑर्डर कर रहे थे और कंज्यूम भी कर रहे थे. इन सब जानकारियों की वजह से उनके खिलाफ केस और भी स्ट्रॉन्ग हो गया और आर्यन की गिरफ्तारी हुई.
क्रूज ड्रग्स पार्टी को लेकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ लोगों से पूछताछ जारी: NCB
मिली जानकारी के मुताबिक, NCB के अधिकारियों को क्रूज पर रेव पार्टी होने की टिप मिली थी. जिसके बाद चलाए गए ऑपरेशन के दौरान पता चला कि इस पार्टी में धडल्ले से ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस पार्टी में एनसीबी के अधिकारी पैसेंजर बनकर पहुंचे थे. वहीं, इसके बाद वहां से कुल 8 लोगों की डीटेन किया गया और इसके बाद आर्यन खान समेत 3 लोगों की गिरफ्तारी की बात सामने आई.
अन्य खबरें
गौरी खान और आर्यन खान New York के लिए हुए रवाना, एयरपोर्ट पर आएं नजर
आर्यन खान पापा शाहरुख खान की हैं कार्बन कॉपी, PHOTOS हुईं वायरल
शाहरूख खान की तरह क्या सलमान खान भी नहीं करेंगे कोई बर्थडे सेलेब्रेशन?
मनोरंजन का फुल पैकेज है 'कमला रिट्रीट', संग्राहलय समेत चिड़ियाघर भी है मौजूद