क्रूज ड्रग्स पार्टी में शामिल 3 महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार, शाहरुख के बेटे आर्यन ने पूछताछ में कहा...

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 11:01 AM IST
  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी पूछताछ कर रही है. शनिवार देर रात मुंबई में एक क्रूज पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की थी. पूछताछ में आर्यन ने बताया कि उन्हें वीआई गेस्ट के तौर पर क्रूज पार्टी में बुलाया गया था. हालांकि एनसीबी ने फिलहाल आर्यन को गिरफ्तार नहीं किया है.
क्रूज ड्रग्स पार्टी में एनसीबी आर्यन खान से कर रही पूछताछ. फोटो-इंस्टाग्राम

मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्जरी क्रूज में ड्रग्स पार्टी में NCB की टीम ने छापेमारी की और ड्रग्स बरामद किए. पार्टी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी सामने आया है. NCB की टीम आर्यन खान से पूछताछ कर रही है. आर्यन ने एनसीबी को क्रूज ड्रग्स पार्टी से जुड़ी कई बाते बताई. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मीडिया को बताया कि आर्यन खान पर किसी भी आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है और ना ही उन्हें अब तक गिरफ्तार किया गया है.

जबकि NCB ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल है. तीनों महिलाएं दिल्ली के अलग-अलग नामचीन बिजनेसमैन की बेटियां हैं. तीनों महिलाओं को पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस लाया गया है. वहीं NCB ने मुंबई के समुंद्री तट हुई इस क्रूज पार्टी के आयोजकों को समन भेजा, उन्हें इस मामले को लेकर आज रात 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है.

'जोधा अकबर' फेम मनीषा यादव की ब्रेन हैमरेज से मौत, पीछे छोड़ गईं एक साल का बेटा

आर्यन से क्या-क्या हुई पूछताछ

एनसीबी आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर उसकी जांच कर रही है. पूछताछ में आर्यन ने बताया कि, उन्हें गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था और उनसे नाम पर अन्य लोगों को इनवाइट किया गया था. आर्यन ने बताया कि, उसे VIP गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. क्रूज पर आने के लिए आने के लिए उनसे कोई फीस भी नहीं ली गई थी. खबरों की माने तो पार्टी के लिए एंट्री फीस 80 हजार रुपये थी. NCB से मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन के लेंस के डिब्बे से भी ड्रग्स बरामद हुई है, जिसके बाद उनसे पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है.  

बता दें कि, एनसीबी ने बीते दिनों ड्रग्स मामले में बॉलीवुड से जुड़े कई नामचीन लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन समंदर में एनसीबी का ये अबतक का पहला और बड़ा ऑपरेशन है . बता दें कि जिस शिप पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है कि वो मुंबई की Cordelia Cruise है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर है कि दिल्ली की एक कंपनी Namascray Experience ने इस पार्टी का आयोजन किया था.

अन्य खबरें