शाहरुख खान के बेटे आर्यन से NCB की पूछताछ, मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी में शामिल होने पर सवाल

Somya Sri, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 10:05 AM IST
  • बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से एनसीबी पूछताछ कर रही है. शनिवार की देर रात मुंबई में एक क्रूज पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की थी. इसी मामले को लेकर आर्यन खान से एनसीबी पूछताछ कर रही है. हालांकि आर्यन खान पर किसी भी आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है और ना ही उन्हें अब तक गिरफ्तार किया गया है.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो यानी एनसीबी पूछताछ कर रही है. शनिवार की देर रात मुंबई में एक क्रूज पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की थी. इसी मामले को लेकर आर्यन खान से एनसीबी पूछताछ कर रही है. एमसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मीडिया को बताया कि आर्यन खान पर किसी भी आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है और ना ही उन्हें अब तक गिरफ्तार किया गया है.

देर रात हुई थी छापेमारी

बता दें कि शनिवार को मुंबई के समुद्री क्रूज पर चल रही एक ड्रग्स पार्टी में एनसीबी ने छापेमारी की थी. एनसीबी ने मौके से मादक पदार्थ जब्त किए थे. इस पार्टी से एनसीबी ने 10 लोगों को हिरासत में भी लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जहाज मुंबई से गोवा जा रहा था. वहीं हिरासत में लिए गए लोगों में से 2 हरियाणा और दिल्ली के ड्रग तस्कर हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में एंट्री की फीस 80 हजार रुपये थी.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्‍म ‘प्‍यार किया तो निभाना’ट्रेलर आउट, नवरात्रि पर होगी रिलीज

घंटो चली एनसीबी की रेड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखड़े और एनसीबी के कई अधिकारियों को मुंबई के समुद्री क्रूज पर चल रहे इस पार्टी के बारे में पहले से कुछ सूचना मिली थी. जानकारी के मुताबिक मुंबई से रवाना होकर जहाज जैसे ही समुद्र के बीचो-बीच पहुंचा तब ही रेव पार्टी शुरू हो गई. इसके बाद एनसीबी ने क्रूज पर करीबन 7 घंटे तक छापेमारी की. बताया जा रहा है कि इस पार्टी के पीछे दिल्ली की किसी कंपनी का हाथ हो सकता है.

अन्य खबरें