Gauri Khan B'day: 51 साल की हुईं शाहरुख की पत्नी गौरी खान, बादशाह ने फिल्मी अंदाज में की तीन बार शादी
- शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भले ही फिल्मों से दूर ही रहती हैं लेकिन लाइमलाइट में वह खूब छाई रहती है. गौरी खान को फैशन दीवा के नाम से जाना जाता है. 51 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती बिल्कुल वैसी ही है जैसा कि 14 साल में उनकी खूबसूरती देख शाहरुख पहली नजर में ही अपना दिल हार बैठे थे.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का आज 51 वां जन्मदिन है. लेकिन इसके बावदूज आज मनन्त में उदासी छाई रहेगी. इसका कारण है आर्यन खान का जेल में होगा. शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. मां के जन्मदिन से पहले भी उन्हें बेल नहीं मिल पाई है.लेकिन आज उनकी अंतरिम जमामनत पर सुनवाई होनी है. जन्मदिन का खुशहाल और जश्न का माहौल होते हुए भी इस कारण मन्नत में उदासी छाई हुई है. जाहिर सी बात है ऐसे में गौरी खान अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करेंगी.
गौरी खान भले ही फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस नजर नहीं आई लेकिन अपने काम से उन्होंने अलग पहचान हासिल की. 2004 में गौरी खान ने फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्मों का निर्माण करना शुरू किया. वह ओम शाति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, दिलावले, रईस जैसी कई फिल्मों की निर्माता रह चुकी हैं. इसके अलावा वह कई कपंनियों की मालिक भी है. खबरों की मानें तो गौरी अपने पति शाहरुख से ज्यादा कमाती है.
Aryan Khan Drugs Case: 11 अक्टूबर तक NCB ने कोर्ट से मांगी आर्यन खान की कस्टडी
शाहरुख खान और गौरी खान की लव मैरिज हुई है. जब शाहरुख ने गौरी को पहली बार देखा था जब वो सिर्फ 14 साल की थीं. पहली बार में शाहरुख गौरी की खूबसूरत देख उनके दीवाने हो गए थे. उन्होंने फिल्मी स्टाइल में गौरी को अपना बनाने की कसम खाई और बिना इजाजत उससे प्यार करने लगे. आखिरकार एक दिन हिम्मत जुटाकर शाहरुख ने गौरी के सामने प्यार का इजहार कर दिया. इसके बाद तो जैसे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों खूब मिलने लगे. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जेएनयू कैंपल में दोनों मिलते थे और साथ में हिस्ट्री के नौट्स बनाते थे.
आपको ये जानकर हैरानी भी होगी और शायद थो़ड़ा फिल्मी भी लगेगा, लेकिन ये सच है कि शाहरुख और गौरी ने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी की है. खबरों की माने तो शाहरुख ने सबसे पहले गौरी के साथ कोर्ट मैरिज की. इसके बाद 1991 में मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाल और फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. शाहरुख और गौरी बॉलीवुड जगत के बेस्ट कपल के तौर पर जाने जाते हैं. आज दोनों तीन बच्चों (आर्यन, सुहाना और अबराम) के माता-पिता है.
NCB ड्रग्स केस: शाहरुख के बेटे आर्यन खान जेल गए, अंतरिम जमानत पर सुनवाई शुक्रवार को
अन्य खबरें
आर्यन खान को कोरोना रूल ने जेल से बचाया, NCB में कटेगी न्यायिक हिरासत की पहली रात
NCB ड्रग्स केस: शाहरुख के बेटे आर्यन खान जेल गए, अंतरिम जमानत पर सुनवाई शुक्रवार को
शाहरुख खान के बेटे आर्यन करोड़ों की संपत्ति के मालिक, यहां जानें कितनी हैं कारें और घर
जब जैकी चैन का बेटा ड्रग्स में अरेस्ट हुआ था तो पापा शर्मसार थे, मां का दिल टूटा था