समा सिकंदर कुछ तरह ले रहीं मॉनसून का मजा, वीडियो देख फैंस बोले- Uff
- एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह मॉनसून की हवाओं में अपने बाल लहराते हुए नजर आ रही है. वीडियो शेयर करते हुए समा ने लिखा है- उफ्फ ये मॉनसून.

एक्ट्रेस समा सिकंदर अपनी बोल्डनेस को लेकर जानी जाती हैं. फिर चाहे वह पर्दे पर हों या सोशल मीडिया पर समा के बोल्डनेस का जलवा खूब देखने को मिलता है. उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनके बोल्ड फोटो वीडियो से भरा पड़ा है. इंस्टाग्राम पर तो उनके एक से बढ़कर एक बोल्ड और ग्लैमरस फोटो वीडियो देखने को मिलते हैं, जो शेयर होने के बाद से ही वायरल होने लगते हैं.
अब एक बार फिर से समा ने अपनी एक वीडियो से समा बना दिया. दरअसल मुंबई में मॉनसून ने दस्तक दे दिया है और वहां झमाझम बारिश हो रही है. इस दौरान समा भी मॉनसून का मजा लेती हुई नजर आई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें वह तेज हवाओं में अपनी जुल्फों को लहराती हुई दिख रही है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- उफ्फ ये मॉनसून. फैंस समा के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और उनके पोस्ट पर ढे़रों कमेंट भी देखे जा सकते हैं.
पर्दे पर कई बोल्ड सीन देकर समा इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुकी है. उन्हें माया और सेक्सोहॉलिक जैसे फिल्मों के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपने बोल्ड सीन से सभी को हैरान कर दिया.
वर्कआउट के बाद खुशी के नाचने लगीं रुबीना दिलैक, फैंस बोले- ‘डांस पे चांस मार ले’
अन्य खबरें
कनिका मान ने शेयर किया अपना डांस वीडियो, देखें उनका स्टनिंग लुक
वर्कआउट के बाद खुशी के नाचने लगीं रुबीना दिलैक, फैंस बोले- ‘डांस पे चांस मार ले’
अमीषा पटेल के बोल्ड वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें सिजलिंग अवतार
उर्वशी रौतेला के बोल्ड लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें फोटो