मशहूर गायिका शारदा सिन्हा का गाना हो दीनानाथ के साथ छठ का उत्साह हो जाएगा दोगुना
- आज यानि 18 नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. छठ महापर्व में शारदा सिन्हा के गाने खूब सुनने को मिलते हैं. उनके गीत के बिना जैसे छठ पर्व अधूरा सा लगता है.

चार दिनों तक पूरे विधि विधान के साथ चलने वाला महापर्व छठ हिन्दुओं के लिए खास महत्व रखता है. छठ के दौरान व्रत रखने वाली महिलाएं छठी मैया के गीत को जरूर गाती है या सुनती है. मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा ने कई छठ गीतों को अपनी मधुर आवाज दी है.
शारदा सिन्हा के कई फेमस छठ गीतों में से एक है ‘हो दीनानाथ’. ये गाना छठ के दौरान हर घर में जरूर सुनने को मिलता है. आज भले ही कई छठ गीत रिलीज हो चुके हों. लेकिन शारदा सिन्हा के इस गाने की महत्ता बनी हुई है.
रितेश पांडे का गाना 'छठ करे आई' के साथ शुरू हुई छठ की तैयारियां, देखें वीडियो
हो दीनानथ गाना छठ का पुराना और पॉपुलर गाना है. ये गाना आज भी दिल को छू लेता है. यूट्यूब पर शारदा सिन्हा के इस गाने को 28,218,489 व्यूज मिल चुके हैं. गाने को 'टी सीरीज भक्ती सागर' नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. हर साल छठ के मौके पर यूट्यूब ये गाना जमकर ट्रेंड होता है. यहां देखें ‘हो दीनानाथ’ गाने का वीडियो.
अन्य खबरें
रितेश पांडे का गाना 'छठ करे आई' के साथ शुरू हुई छठ की तैयारियां, देखें वीडियो
रानी चटर्जी ने काली साड़ी में 'प्यार कर' गाने पर किया डांस, देखें वीडियो
शारदा सिन्हा का इमोशनल छठ गीत ‘पहिले पहिले छठी मईया’ यूट्यूब पर हो रहा ट्रेंड
पाखी हेगड़े और निरहुआ का गाना ‘कहिया होई लभ के उद्घाटन’ यूट्यूब पर हो रहा वायरल